देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी से लोग परेशान हैं. महाराष्ट्र और तेलंगाना में लोग हीटवेव का टॉर्चर भी झेलने को मजबूर हैं. इस भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत की खबर दी है. IMD की मानें तो आज यानी 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत के राज्यों में अगले चार दिन हीटवेव का अटैक रह सकता है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ नई दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. आज दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. हालांकि, 19 अप्रैल को बारिश की तीव्रता में बढ़त देखी जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 21 अप्रैल तक नई दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में कब होगी बारिश?
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 41 दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज लखनऊ में आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 24 औरव अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज धूलभरी आंधी चल सकती है. इसी के साथ गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अप्रैल तक गाजियाबाद में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तराखंड के मौसम का हाल
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में फिर मौसम बिगड़ने की संभावना है. आज से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव दर्ज किया जाएगा. 19,20 और 21 अप्रैल को उत्तराखंड के इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. बता दें, 19 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.