दिल्ली में रविवार को देर रात दो गुटों में फायरिंग हो गई थी. जिससे एक व्यक्ति को गोली लग गई थी. जिसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है. जिसको लेकर लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया था. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर जाम को खुलवा दिया है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट ने बताया कि रविवार देर रात दो गुटों में फायरिंग हो गई थी. जिससे एक युवक की मौत हो गई थी. मृतक युवक की पहचान रोहित के रूप में हुई है. फायरिंग के पीछे पैसों के लेन देन को बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: 26 वर्षीय महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
फिलहाल मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. कुछ लोग इसमें सांप्रदायिक एंगल फैला रहे हैं. लेकिन हमारी जांच में ऐसा कुछ नहीं है, कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. डीसीपी ईस्ट के अनुसार मृतक युवक के शव को पोस्टमार्मट के लिए भेजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.