scorecardresearch
 

संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग, दिल्ली पुलिस ने दाखिल की अर्जी

दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग की है. इसेक लिए दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में लीगल रिमांड काउंसिल से आरोपियों की बात जरूरी है.

Advertisement
X

संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गुरुवार को 6 आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सागर शर्मा, नीलम आजाद, महेश कुमावत समेत अन्य आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की. दिल्ली पुलिस ने बकायदा इसके लिए कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की.

Advertisement

कोर्ट ने नीलम को उसके पॉलीग्राफ टेस्ट की जानकारी दी और पूछा कि क्या वह इसके लिए तैयार है. इसके बाद पटियाल हाउस कोर्ट में मामले की सुनवाई 2 जनवरी तक आगे बढ़ा दी. गुरुवार को पुलिस ने मनोरंजन डी, सागर शर्मा, नीलम आजाद, अमोल शिंदे, ललित झा और मुकेश कुमावत को पटियाला हाउस में पेश किया.

लीगल रिमांड काउंसिल को लेकर फंसा पेंच

दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों से पूछा जाए कि क्या वह पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार हैं. इस दौरान लीगल रिमांड काउंसिल ने कहा वह अभी दिल्ली में उपलब्ध नहीं है. कोर्ट ने कहा कि लीगल रिमांड काउंसिल से आरोपियों की बात जरूरी है, वह अभी कोर्ट में उपलब्ध नहीं है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच में देरी होगी, इसलिए किसी दूसरी लीगल रिमांड काउंसिल को बुला लिया जाए.

Advertisement

परिवार से बात करने के लिए दाखिल करें अर्जी

सुनवाई के दौरान आरोपियों के लिए वकील (लीगल रिमांड काउंसिल) ने अर्जी की कॉपी की मांग की. इस पर अदालत ने कहा कि जब आप (लीगल रिमांड काउंसिल) अदालत में आएंगे तो आपको अर्जी की कॉपी दे दी जाएगी. कोर्ट ने कहा अगर आरोपी अपने परिवार के किसी सदस्य से बात करना चाहते हैं तो उसके लिए उचित अर्जी दाखिल करें.

संसद की गैलरी में कूद गए थे दो आरोपी

संसद की सुरक्षा में 13 दिसंबर 2023 को सेंध लग गई थी. दो युवक लोकसभा चेंबर में दर्शक दीर्घा से कूद गए थे. बता दें कि 2001 के संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए दो व्यक्ति शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए. उन्होंने स्मोक कैन से लोकसभा के अंदर पीला धुआं छोड़ा और सांसदों द्वारा काबू किए जाने से पहले नारे लगाए. लगभग उसी समय दो अन्य लोगों ने संसद परिसर के बाहर नारे लगाते हुए कनस्तरों से कलर स्प्रे किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement