पश्चिम बंगाल में डेंगू के बढ़ते मामले अब चिंता का विषय बन गए हैं. कोलकाता समेत अन्य कई जिलों से बड़ी संख्या में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को बंगाल के मध्यमग्राम की एक महिला की डेंगू से मौत हो गई. महिला का नाम काबेरी चक्रवर्ती था, जिनकी उम्र 42 साल थी. शनिवार को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका डेंगू टेस्ट किया गया जिसमें कि रिजल्ट पॉजिटिव आया. शनिवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई जब उनका प्लेटलेट काउंट गिर गया. दोपहर में बीमारी के कारण महिला ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से हुई है. रिकॉर्ड्स का कहना है कि पिछले एक महीने में पूरे शहर में डेंगू के संक्रमण तीन गुना या उससे अधिक बढ़ गए हैं.
लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले
डेंगू के पॉजिटिविटी रेट में अचानक बढ़ोतरी से पता चलता है कि उत्तर और दक्षिण कोलकाता दोनों में डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. राज्य में डेंगू के मामले अब तक 50 हजार के पार पहुंच चुके हैं. राज्य में डेंगू का संक्रमण बढ़ने के मामले में उत्तर 24 परगना टॉप पर है. इस साल इस जिले में लगभग 10,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
काबेरी चक्रवर्ती भी उत्तर 24 परगना जिले की रहनी वाली थीं. बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल में वेक्टर जनित बीमारी से कई मौतें हुई हैं. कोलकाता नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोलकाता शहर में इस बार डेंगू सबसे अधिक संख्या में है. कोलकाता के बोरो XII (कस्बा, जादवपुर, मुकंदपुर, सर्वे पार्क के हिस्से), बोरो X (जादवपुर, जोधपुर पार्क, नेताजी नगर के हिस्से टॉलीगंग और न्यू अलीपुर के हिस्से), बोरो I (चितपुर, कोसीपोर, दम दम, ताला, पैकपारा और बेलगछिया) ) वे जगहें हैं जहां डेंगू के मामले बड़ी संख्या में पाए गए हैं.
इन जिलों में डेंगू का कहर
बताते चलें कि इस समय प्रदेश में डेंगू के संक्रमण वृद्धि दर लगभग 12.7 प्रतिशत रही है. कोलकाता समेत तीन अन्य जिलों में डेंगू के मामलों को लेकर स्थिति गंभीर है. मालूम हो कि उत्तर 24 परगना में डेंगू की स्थिति सबसे खराब है. पिछले सप्ताह 1166 लोग डेंगू से संक्रमित हुए थे. इसके बाद मुर्शीदाबाद जिला है जहां बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आए हैं.