scorecardresearch
 

कोहरे से यातायात प्रभावित, बसों की टाइमिंग में बदलाव, कई ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर

घने कोहरे का असर यातायात पर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी है तो वहीं, नोएडा डिपो से अब रात 9 बजे के बाद कोई बस नहीं चलेगी. इसके अलावा फ्लाइट्स और ट्रेनें भी कोहरे के कारण प्रभावित हैं.

Advertisement
X
Delhi weather affects (Photo-PTI)
Delhi weather affects (Photo-PTI)

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार समेत विभिन्न राज्यों में आज (बुधवार) भी विजिबिलिटी काफी कम है. साथ ही तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का सितम जारी है. सर्दी और शीतलहर को देखते हुए गाजियाबाद में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही बस, ट्रेनें और फ्लाइट्स पर भी घने कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

IMD की ओर से शेयर की गई सैटेलाइट द्वारा ली गई तस्वीर में पंजाब, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पूरे हरियाणा और पूर्वी यूपी तक घने कोहरे की परत दिखाई दे रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अमृतसर, गंगानगर, बरेली में सुबह 5.30 बजे दृश्यता यानी विजिबिलिटी 25 मीटर रही जबकि अंबाला, बहराइच और वाराणसी में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. कोहरे के कारण एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है तो वहीं, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं.

रात में बसों के संचालन पर रोक

ठंडे मौसम और कोहरे के कारण यूपी के सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. वहीं, यूपी रोडवेज ने रात 12 बजे के बाद बसों के संचालन पर रोक लगा दी है. वहीं, नोएडा डिपो से अब रात 9 बजे के बाद कोई बस नहीं चलेगी. रात में चलने वाली बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई है. मौसम का असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है.

Advertisement

देरी से चल रहीं ये ट्रेनें

कोहरे और विजिबलिटी कम होने के चलते ट्रेनों में देरी देखी जा रही है. सुबह 8 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. आज यानी 21 दिसंबर को दिल्ली पहुंचने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. देखें लिस्ट.

Delayed trains list

फ्लाइट्स पर असर

इसके अलाव फ्लाइट्स पर भी मौसम का असर दिखना शुरू हो गया है. कल रात (20 दिसंबर) चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण, उड़ानें दिल्ली वापस यानी डायवर्ट की गईं. 3 फ्लाइट्स कोहरे के कारण प्रभावित हुई थीं. बता दें कि फिलहाल दिल्ली हवाईअड्डे पर दृश्यता सामान्य है और उड़ान का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है.

मौसम पर अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और झारखंड के साथ ही गंगा के तटीय इलाकों में अगले 5 दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इससे रेल, हवाई और सड़क यातायात बाधित हो सकता है. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में सर्दी बढ़ने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली में शीतलहर के आसार हैं. आईएमडी का कहना है कि बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.

 

Advertisement
Advertisement