scorecardresearch
 

देवघर एयरपोर्ट को लेकर शुरू हुई BJP-कांग्रेस में क्रेडिट वॉर, 12 जुलाई को उद्घाटन करेंगे PM मोदी

एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही यहां हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी. पीएम एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ और कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. एयरपोर्ट शुरू हो जाने से लगातार ट्रैवल करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे पीएम मोदी
  • उद्घाटन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

झारखंड के देवघर में 12 जुलाई को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्धाटन करेंगे. लेकिन इससे पहले ही एयरपोर्ट के क्रेडिट को लेकर वॉर शुरू हो गई है. भाजपा और कांग्रेस इसे लेकर आमने-सामने आ गए हैं. दोनों ही पार्टियां दावा कर रही हैं कि एयरपोर्ट उनकी देन है.

Advertisement

एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही यहां हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी. पीएम एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ और कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. एयरपोर्ट शुरू हो जाने से लगातार ट्रैवल करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. उन्हें पैसे, समय और शरीरिक परेशानी की बचत होगी. पीएम के आगमन को लेकर देवघर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. पीएम देवघर एयरपोर्ट कैंपस से दूसरी योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने दावा किया है कि देवघर में एयरपोर्ट बना है तो इसमें यहां के लोग, सरकार और केंद्र में रही UPA सरकार का भी योगदान है. अगर BJP अकेले क्रेडिट लेने की कोशिश करती है और इसे पार्टी का मेगा इवेंट बनाने का प्रयास किया जाता है तो कांग्रेस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन करेगी. 

Advertisement

भाजपा की तरफ से इसका जवाब देते हुए पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि जब वे मंत्री थे, तब एयरपोर्ट अप्रूव किया गया था. अगर भाजपा इसे मेगा इवेंट बनाती है तो इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.

देवघर में एयरपोर्ट की शुरुआत होने से यहां के ट्रैवल एजेंसी ऑपरेटर और यात्री बेहद खुश हैं. देवघर के उपायुक्त मंजुनाथ भजयंत्री ने बताया कि पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों की संख्या सीमित रखी गई है. कार्यक्रम में आने वाले लोगों और गाड़ियों को पास दिए जाएंगे.

उपायुक्त ने आगे कहा कि देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे. इस दौरान पीएम के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. देवघर एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है. 12 जुलाई से देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. 14 जुलाई से देवघर से दिल्ली बेंगलुरु और मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू होगी. फिलहाल देवघर एयरपोर्ट से इंडिगो को उड़ान की स्वीकृति मिली है.

झारखंड के रांची के बाद दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे से न सिर्फ झारखंड के बल्कि उत्तरी पश्चिम बंगाल और दक्षिण पूर्वी बिहार के जमुई बांका मुंगेर और भागलपुर के लोगों को लाभ मिलेगा. संथाल परगना के देवघर दुमका गोड्डा साहेबगंज पाकुड़ जामताड़ा और धनबाद के साथ गिरिडीह जिला के लोगों को इस एयरपोर्ट से लाभ मिलेगा. देवघर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने से पर्यटकों को भी यहां आने में आसानी होगी. द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए देश विदेश से श्रद्धालु आसानी से आएंगे और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

Advertisement
Advertisement