scorecardresearch
 

'एक-दूसरे के खिलाफ न बोलें, भ्रम न पैदा करें...', देवेंद्र फडणवीस ने महायुति के नेताओं को चेताया

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि, 'मैं अपने नेताओं और प्रवक्ता (महायुति) से अनुरोध करना चाहता हूं कि एक-दूसरे के खिलाफ न बोलें, सभी का सम्मान करें और कोई भ्रम पैदा न करें. अगर आपको कोई समस्या है तो हमसे यानी एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और मुझसे बात करें.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस- फाइल फोटो
देवेंद्र फडणवीस- फाइल फोटो

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है तो वहीं राज्य की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल जैसे आसार लग रहे हैं. विधानसभा चुनाव के माहौल और लगातार बढ़ रही सियासी हलचल के बीच शनिवार को राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन के नेताओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने नेताओं से कहना चाहता हूं कि किसी के खिलाफ न बोलें और भ्रम न पैदा करें. 

Advertisement

कोई बात नापसंद हो तो मुद्दा न बनाएंः फडणवीस
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि, 'मैं अपने नेताओं और प्रवक्ता (महायुति) से अनुरोध करना चाहता हूं कि एक-दूसरे के खिलाफ न बोलें, सभी का सम्मान करें और कोई भ्रम पैदा न करें. अगर आपको कोई समस्या है तो हमसे यानी एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और मुझसे बात करें. विपक्ष आपस में समझौता करने को तैयार है इसलिए हमें भी साथ चलना होगा. अगर आपको कोई बात पसंद नहीं है तो उसे मुद्दा न बनाएं.'

उन्होंने कहा है कि गठबंधन के नेता एक दूसरे के खिलाफ न बोलें. उन्होंने साफ तौर से संदेश देने की कोशिश की है कि अगर महायुति में हैं तो हमें कुछ समझौता करना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement