scorecardresearch
 

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा: रेलवे 11 ट्रेनों का रूट बदला, 2 ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने जारी की लिस्ट

उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की वजह से इस रूट पर गुजरने वाली 11 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है और 2 ट्रेन कैंसिल की गई हैं.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल हादसे में दो लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे की वजह से इस रूट पर गुजरने वाली 11 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है और 2 ट्रेन कैंसिल की गई हैं. 

यूपी के गोंडा में हुआ रेल हादसा

उत्तर प्रदेश के गोंडा-मनकापुर रेल रुट पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. यह हादसा आज दोपहर 2:37 बजे के करीब उसे वक्त हुआ, जब यह ट्रेन चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ की तरफ जा रही थी. इस हादसे में ट्रेन के एसी डिब्बे डिरेल होकर पलट गए हैं.

इस हादसे के बाद एक तरफ जहां राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. साथ ही साथ यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर भी खोले गए हैं.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारम गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा गाड़ी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं.

इन ट्रेनों को किया गया है डाइवर्ट :

>15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है
>15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.
>13019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
>15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
>12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
>12555 गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस
>15707 कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस
>गोंडा गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी 5094 और 5031 को भी रद्द किया गया है. 

Advertisement

कई ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित

>14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है
>15273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से
>15653 गुवाहाटी जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है

Indian Railway News

इन स्टेशनों पर खोले गए हैं हेल्पलाइन नंबर:

>गोण्डा  - 8957400965
>लखनऊ - 8957409292
>सीवान -  9026624251
>छपरा -   8303979217
>देवरिया सदर- 8303098950
>सोनपुर : 06158262299
>हाजीपुर : 8252912078
>बरौनी : 8252912043
>समस्तीपुर : 8102918840
>समस्तीपुर : 06274232131

Live TV

Advertisement
Advertisement