scorecardresearch
 

Super Exclusive: ऊपर पुलिस की वर्दी, नीचे पायजामा... डिजिटल अरेस्ट कर 6000 इंडियंस को ठगने वाले का इंडिया टुडे के स्टिंग में हुआ खुलासा

इंडिया टुडे नेटवर्क ने ऐसे जालसाजों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हासिल की हैं, जिन्होंने खुद को भारतीय पुलिस अधिकारी बताकर 6000 से ज्यादा भारतीयों को ठगा है.

Advertisement
X
कंबोडिया से आई फेक पुलिस अफसर की तस्वीर
कंबोडिया से आई फेक पुलिस अफसर की तस्वीर

पिछले कुछ दिनों से डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले लगातार सामने आए हैं. अब इंडिया टुडे की स्टिंग में इन अपराधियों का खुलासा हुआ है. इंडिया टुडे नेटवर्क ने ऐसे जालसाजों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हासिल की हैं, जिन्होंने खुद को भारतीय पुलिस अधिकारी बताकर 6000 से ज्यादा भारतीयों को ठगा है. इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा हासिल की गई तस्वीरों में पुलिस की वर्दी के नीचे पायजामा पहने हुए नकली अधिकारी दिल्ली पुलिस ऑफिसर बनकर निर्दोष भारतीयों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ितों को फर्जी समन दिए जाते हैं और उनसे करोड़ों की लूट की जाती है.

Advertisement

cyber fraud

यह भी पढ़ें: यहां डिजिटल अरेस्ट हो रहे लोग, "यहां डिजिटल अरेस्ट हो रहे लोग, कंबोडिया और दुबई में निकाले जा रहे आपके पैसे... आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा

ब्यूरोक्रेट्स से सेना अफसर तक बन रहे शिकार

इस तरह के साइबर फ्रॉड में हाई-प्रोफाइल प्रोफेशनल्स, ब्यूरोक्रेट्स, जज, बिजनेसमैन और यहां तक कि सेना के अधिकारी तक को निशाना बनाया जा रहा है. इस स्कैम में अक्सर ठग अपने आपको सरकारी अधिकारी के रूप में पेश करते हैं, और खासतौर पर वे किसी जांच एजेंसियों से होने का दावा करते हैं.

cyber fraud

जालसाजी करने वाले फोन कॉल के जरिए से लोगों से संपर्क करते हैं और बाद में व्हाट्सएप और स्काइप पर वीडियो कॉल करके पीड़ित के साथ ठगी करते हैं. अपने हालिया "मन की बात" प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को इस स्कैम से सावधान रहने की सलाह दी थी. उन्होंने लोगों को इस तरह के स्कैम का सामना करने पर "रुको, सोचो और एक्शन लो" का मंत्र भी दिया. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कानून में "डिजिटल अरेस्ट" जैसी कोई चीज नहीं है.

Advertisement

इंडिया टुडे स्टिंग ऑपरेशन

डिजिटल अरेस्ट के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए, इंडिया टुडे की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया. जांच तब शुरू की गई जब एक कूरियर कंपनी ने इंडिया टुडे के रिपोर्टर से कॉन्टेक्ट किया और दावा किया कि उनके नाम का एक पार्सल मुंबई में फंस गया है. दावे के मुताबिक, डीएचएल कर्मचारी होने के दावे के साथ फोन कॉल में स्कैमर ने बताया कि पार्सल मुंबई से बीजिंग भेजा गया था, जिसकी डिलीवरी नहीं हो पाई.

यह भी पढ़ें: फेक पुलिस, "फेक पुलिस, वारंट और 10 लाख की श्योरिटी... आजतक ने डिजिटल अरेस्ट रैकेट का किया भंडाफोड़

गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

कॉल पर, फर्जी अधिकारी ने ड्रग तस्करी पर चिंता जताते हुए पार्सल के बारे में रिपोर्टर से पूछताछ की. फर्जी पुलिस अधिकारी ने रिपोर्टर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने के साथ कहा, 'अगर 10 ग्राम भी मिला, तो आपको 3-7 साल की सजा होगी और आपके पार्सल में 400 ग्राम पदार्थ है.' हैरान होते हुए रिपोर्टर ने जवाब दिया कि पार्सल से उनका कोई संबंध नहीं है.

cyber fraud

डिजिटल अरेस्ट स्कैम क्या है?

डिजिटल अरेस्ट स्कैम में, आमतौर पर, ठग पुलिस अधिकारियों या कस्टम अधिकारी होने का दावा करते हैं. एक बार जब ऑडियो कॉल वीडियो में बदल जाती है, तो पीड़ितों को अक्सर एक पुलिस स्टेशन जैसा सेटअप दिखाया जाता है, जिसे उन्हें यह विश्वास दिलाने के लिए डिजाइन किया जाता है कि वे वैध अधिकारी के साथ बात कर रहे हैं.

Advertisement

पीड़ित पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया जाता है, एक दावा जिसका इस्तेमाल घोटालेबाज यह झूठा दावा करने के लिए करते हैं कि शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है. वे डिजिटल अरेस्ट के अपने दावों का समर्थन करने के लिए गढ़े हुए दस्तावेज भी पेश करते हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने चेताया, "PM मोदी ने चेताया, CERT-In ने बताया... 'डिजिटल अरेस्ट' सहित इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें?

Live TV

Advertisement
Advertisement