scorecardresearch
 

कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में नया नाम, दिग्विजय सिंह लड़ सकते हैं चुनाव, थरूर भी कर रहे विचार

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा, अगर कोई अच्छा उम्मीदवार नहीं आया तो मैं भी उम्मीदवार बन सकता हूं, मुझे कौन रोकेगा. उन्होंने कहा, अच्छा उम्मीदवार वह है, जिसे कांग्रेस के अधिकतर कार्यकर्ता स्वीकार कर लें और जो कांग्रेस की मूल विचारधारा से जुड़ा है. जनता के बीच रहकर काम कर सके.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह और शशि थरूर
दिग्विजय सिंह और शशि थरूर

कांग्रेस में 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. इससे पहले अब एक एक कर नेताओं ने चुनाव लड़ने का संकेत देना शुरू कर दिया. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए हमेशा चुनाव हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसमें जो नेता लड़ना चाहे वो लड़ सकता है. उन्होंने कहा, चाहें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या दिग्विजय सिंह हो, कोई भी चाहे वह चुनाव लड़ सकता है. 

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा, मीडिया कभी नहीं पूछता कि भाजपा में चुनाव क्यों नहीं होता. आम आदमी पार्टी में कभी चुनाव क्यों नहीं होता. उन्होंने पूछा, क्या राजद या सपा में चुनाव होता है? हमारी पार्टी में चुनाव होता है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी चाहें तो चुनाव लड़ सकते हैं. प्रियंका गांधी चाहें तो वे चुनाव लड़ सकती हैं. दिग्विजय सिंह चाहें तो वे भी चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस में कोई किसी को चुनाव लड़ने से नहीं रोकता. 

अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह !

दिग्विजय सिंह ने कहा, अगर कोई अच्छा उम्मीदवार नहीं आया तो मैं भी उम्मीदवार बन सकता हूं, मुझे कौन रोकेगा. उन्होंने कहा, अच्छा उम्मीदवार वह है, जिसे कांग्रेस के अधिकतर कार्यकर्ता स्वीकार कर लें और जो कांग्रेस की मूल विचारधारा से जुड़ा है. जनता के बीच रहकर काम कर सके. 

Advertisement

वहीं, अशोक गहलोत के अध्यक्ष बनने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत क्यों उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं, वे हो सकते हैं. मेरे पास कई और नाम भी हैं, जो उम्मीदवार बन सकते हैं. 

शशि थरूर भी उतर सकते हैं मैदान में

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, अभी अंतिम फैसला लेना बाकी है. शशि थरूर ने हाल ही में मलयालम डेली 'मातृभूमि' के लिए एक लेख लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए. इस आर्टिकल में थरूर ने लिखा, उन्होंने कहा है कि पार्टी को आदर्श रूप से CWC के सदस्य पद के लिए भी चुनाव की घोषणा करनी चाहिए थी. 

थरूर ने कहा कि AICC और PCC सदस्यों को यह चुनने की अनुमति देना चाहिए कि पार्टी के इन प्रमुख पदों पर कौन कौन नेतृत्व करेगा. थरूर कांग्रेस के G-23 नेताओं में शामिल रहे हैं, जो लगातार पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग कर रहा है. एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना कांग्रेस के पुनरोद्धार की दिशा में एक शुरुआत है. इसकी सख्त जरूरत भी है. 

19 अक्टूबर को कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजों का ऐलान 19 अक्टूबर को होना है. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 22 सितंबर को जारी होगा. वहीं, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होंगे. चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह खुला चुनाव है, इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद संभालने की अपील की है. हालांकि, अभी तक यह मुद्दा नहीं सुलझ पाया है. इस मुद्दे पर अनिश्चितता और सस्पेंस बरकरार है. कई नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी इस बात पर कायम हैं कि वे अध्यक्ष पद नहीं संभालेंगे. 
 


 

Advertisement
Advertisement