कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के तालिबान और आरएसएस की तुलना किए जाने पर बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) भड़क गए हैं. उन्होंने दिग्विजय पर भड़कते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जो आतंकवादियों के मारे जाने पर मातम मनाते हैं. जब आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारा जाता है तो उस पर भी सवाल खड़ा करते हैं.
दिग्विजय सिंह ने सुबह तालिबान और आरएसएस पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ''तालीबान- महिलाएं मंत्री बनाए जाने लायक नहीं हैं. मोहन भागवत- महिलाओं को घर पर ही रह कर गृहस्थी सम्भालनी चाहिए. क्या विचारों में समानता है?'' इसके अलावा, एक अन्य ट्वीट में सिंह ने पूछा था कि मोदी-शाह सरकार को अब स्पष्ट करना होगा कि जिस तालीबान सरकार में घोषित आतंकवादी संगठन के सदस्य व इनाम घोषित आतंकवादी मंत्री हैं, उसे क्या भारत मान्यता देगा?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''यह बहुत ही शर्म बात है. यह वही लोग हैं जो ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी के मारे जाने पर सवाल खड़े करते हैं और जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है और आतंकी तबाह किए जाते हैं, तभी उसके सबूत मांगते हैं. यह वही लोग हैं जो आतंकवादियों के मरने पर मातम मनाते हैं. दिग्विजय सिंह के लिए कोई नई बात नहीं है. इस पर कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह एक राष्ट्रवादी संगठन को किस संगठन से तुलना कर रहे हैं और क्या यह कांग्रेस की अधिकृत लाइन है? कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए.'' उन्होंने आगे कहा, ''दिग्विजय सिंह को आरएसएस फोबिया हो गया है. यह बात देश जानता है.''
तालीबान- महिलाएँ मंत्री बनाए जाने लायक़ नहीं हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 10, 2021
मोहन भागवत- महिलाओं को घर पर ही रह कर गृहस्थी सम्भालना चाहिए।
क्या विचारों में समानता है? https://t.co/BAm6xnkS1M
शरद पवार के कांग्रेस पर दिए बयान पर क्या बोले नकवी?
उधर, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एनसीपी चीफ शरद पवार के कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. नकवी ने कहा, ''बिना जनता के जमींदारी और बिना जमीन के जागीरदारी यह कांग्रेस के घराने की पॉलिटिक्स हो चुकी है और अब यह राजनीति पूरी तरीके से धूल धूसरित हो गई है. अब इस घराने के घमंड के चलते वह जनता की जमीन और उसकी पकड़ से कोसों दूर होती जा रही है, लेकिन अब भी रस्सी जल गई है कांग्रेस का बल नहीं गया है.''
'बिना जनता के जागीरदारी का दम्भ ठोक रही कांग्रेस'
नकवी ने आगे कहा कि शरद पवार को इस बात का अहसास हो चुका है कि बिना जनता के जागीरदारी और बिना जमीन के जमीनदारी नहीं चलती है. कांग्रेस पार्टी बिना जनता के जागीरदारी का दम्भ ठोक रही है. बता दें कि 'आजतक' से बात करते हुए शरद पवार ने कहा था कि कांग्रेस की हालत जमींदार जैसी हो गई है और उसे हकीकत को स्वीकारना होगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ही एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है.
राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के मंदिर गए हैं. राहुल की इस यात्रा पर मुख्तार अब्बास नकवी ने उन्हें शुभकामनांए दीं. उन्होंने कहा, ''हमारी तरफ से उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वैष्णो देवी के दर्शन करने को जा रहे हैं. वैष्णो माता उनको सद्बुद्धि दे. अगर उत्तर प्रदेश में मंदिरों में जा रहे हैं तो उनको भी सद्बुद्धि दे.''