scorecardresearch
 

Coronavirus: DRDO ने तैयार किया कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट, जून में होगी लॉन्च

कोरोना संकट के बीच डीआरडीओ एक बार फिर राहत की खबर लेकर आया है. इस संस्था ने कोविड-19 के मरीजों में एंटीबॉडी की जांच के लिए एक जांच किट तैयार की है. जून के पहले सप्ताह में इसे लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
जून के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है DIPCOVAN
जून के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है DIPCOVAN
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड एंटीबॉडी का पता लगाएगी किट
  • रक्षा मंत्री ने की DRDO की तारीफ
  • जून के पहले सप्ताह में होगी लॉन्च

देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, इसी बीच रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कोविड-19 के मरीजों की एंटीबॉडी को जांचने के लिए एक एंटीबॉडी डिटेक्शन किट तैयार की है. इसे डीआरडीओ की डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंस (DIPAS) ने तैयार किया है. इस किट को DIPCOVAN का नाम दिया गया है.

Advertisement

DIPCOVAN किट न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटिन और SARS-CoV-2 वायरस दोनों को डिटेक्ट कर सकती है. इस किट की सेंसिटिविटी 97 से 99 फीसदी तक है. इस किट को वेंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड की मदद से तैयार किया गया है. 

DIPCOVAN किट स्वदेशी है, इसे देश के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. दिल्ली के कई कोविड अस्पतालों में भर्ती 1,000 रोगियों पर इसका परीक्षण किया गया है. बीते सालभर में 3 उत्पादों को मंजूरी दी जा चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने इसे अप्रैल 2021 में ही मंजूरी दी. 

DRDO क्‍या है? कैसे कोरोना के दौरान ऑक्‍सीजन की कमी पूरी कर रहा है ये संस्‍थान

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से होगा प्रोडक्शन

मई में इसे ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की मंजूरी मिली. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) से भी इसे मंजूरी मिल चुकी है.  इसका प्रोडक्शन और उत्पादन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से किया जाएगा.

Advertisement

यह किट प्लाज्मा या सीरम की जांच से एंटीबॉडी की जानकारी देगी. SARS-CoV-2 से संबंधित सभी एंटीजन को ये किट डिटेक्ट कर सकती है. यह किट 18 महीने तक असरदार रहेगी. वहीं महज 75 मिनट में एंटीबॉडी की जांच यह किट कर लेगी.

जून के पहले सप्ताह में होगी लॉन्च

इस प्रॉडक्ट का इंडस्ट्री पार्टनर वेंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड इसे व्यापारिक तौर पर जून के पहले सप्ताह में लॉन्च कर देगा. लॉन्च के वक्त इसके 100 किट मौजूद रहेंगे, जिनसे 10,000 टेस्ट किए जा सकेंगे. ऐसे किट हर महीने 500 तक तैयार किए जा सकेंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस टेस्ट की कीमत 75 रुपये के आस-पास होगी.

यह किट महामारी विज्ञान को समझने में सहायक होगी. इससे यह भी पता चल सकेगा कि SARS‐CoV‐2 का प्रभाव किसी व्यक्ति पर कितना रहा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की इस पहल की तारीफ की है. महामारी के इस दौर में यह किट मददगार साबित होगी.

यह भी पढ़ें-
कोरोना के इलाज के लिए DRDO की दवा तैयार, ऑक्सीजन पर कम होगी निर्भरता, कल मिलेगी 10 हजार डोज
कोरोना के लिए एक और दवा को मंजूरी, DRDO की मेडिसिन से कम होगी ऑक्सीजन की जरूरत


 

Advertisement
Advertisement