पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने वाली दिशा रवि की गिरफ्तारी का देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ है. दिशा रवि को टूलकिट मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिशा पर निकिता जैकब और शांतनु नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर 26 जनवरी को ट्वीटर स्टॉर्म पैदा करने और लोगों में सरकार के खिलाफ असंतोष भड़काने का आरोप है. दिशा की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में प्रदर्शन हुए हैं.
आम आदमी पार्टी ने पर्यावरण के मुद्दे पर काम करने वाली दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से दिशा रवि को तुरंत रिहा करने की मांग के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी खड़े किए हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवा कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार कर निंदनीय कार्य किया है. 300 सांसदों वाली, 56 इंच की छाती वाली नरेंद्र मोदी की सरकार एक 21 साल की जलवायु एक्टिविस्ट से डरती है. आम आदमी पार्टी मांग करती है भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार दिशा रवि को तुरंत रिहा करे.
राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी की असल वजह को सार्वजनिक करे.
राघव चड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि विपक्ष के कुछ नेता हैं जो नाराज फूफी की तरह बर्ताव करते हैं. क्या आज ऐसी स्थिति आ गई है कि हम अपने देश के युवा को नाराज फूफी समझकर उन्हें जेलों में बंद करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले एक आदेश में कहा था कि एक दिन के लिए भी किसी की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति से खिलवाड़ होता है तो वह देश और संविधान के खिलाफ है. इसकी भारी कीमत इस देश को चुकानी पड़ सकती है.
मुंबई में भी AAP का प्रदर्शन
दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मुंबई में भी प्रदर्शन किया. मुंबई के कार्टर रोड एम्फीथियेटर में आयोजित कार्यक्रम में आप नेता रुबेन ने कहा कि साइबर मामले में पांच दिनों की पुलिस रिमांड कहीं से ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आज सरकार युवाओं की आवाज दबाने का काम कर रही है. आज अगर कोई युवा सरकार से सवाल पूछता है, या सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है.
बेंगलुरु में पुलिस को ज्ञापन
दिशा रवि की गिरफ्तारी के खिलाफ बेंगलुरु में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बेंगलुरु के 70 नागरिकों ने मांग की है कि दिशा रवि की गिरफ्तारी से जुड़े सभी दस्तावेज को सार्वजनिक किया जाए. इनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने दिशा की गिरफ्तारी में अपने अधिकारों का उल्लंघन किया है. दिल्ली पुलिस के ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके अलावा बेंगलुरु पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए और इस मामले में जांच की जाए.
चेन्नई में भी छात्र संगठनों का विरोध
दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में चेन्नई में भी कई संगठनों ने आवाज उठाई है. छात्रों का कहना है कि ये आरोप लगाना कि दिशा खालिस्तानी आंदोलन को बढ़ावा देना चाहती है ये बकवास आरोप है जब देश में खालिस्तानी आंदोलन शुरू हुआ था उस वक्त दिशा पैदा भी नहीं हुई थी. चेन्नई सॉलिडरिटी ग्रुप ने कहा कि दिशा की गिरफ्तारी मुद्दों से ध्यान भटकाने की सरकार की साजिश है.
हैदराबाद से भी उठी आवाज
हैदराबाद में स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया ने भी दिशा की गिरफ्तारी का विरोध किया है. इस संगठन ने कहा है कि दिशा पर लगाए गए आरोप हास्यास्पद है. संगठन ने कहा कि एक टूल किल को एडिट करने के लिए ऐसे आरोप लगाना जो कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है बेहद हैरानी भरा है. सरकार को किसानों के असल मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए न कि कार्यकर्ताओं को विलेन घोषित करना चाहिए.