scorecardresearch
 

सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में क्यों बढ़ा विवाद?

सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में क्यों बढ़ा विवाद, पाकिस्तान की राजनीति में नवाज़ शरीफ की वापसी का कितना असर होगा और भारत की पहली रैपिड ट्रेन के नाम को लेकर क्यों हुआ बवाल? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
X
akd
akd

इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं. नाम तय हुआ, दलों की संख्या भी लगभग तय हो गई, कैंपेन तय हुआ, समितियां बनाई गईं. बस ये तय नहीं कर पाए कि सभी चुनाव साथ में लड़ेंगे या लोकसभा तक की बात हुई है. आम आदमी पार्टी हर राज्यों में चुनाव लड़ रही है और समाजवादी पार्टी कह रही है कि जब गठबंधन बना है तो ये राज्यों के चुनाव पर लागू होना चाहिए, अलग-अलग लड़ना ठीक नहीं. कल सपा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस के रवैये से उखड़े हुए थे.

Advertisement

दरअसल उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय ने आजतक से हुई बातचीत में ये कहा था कि सपा को बड़ा दिल दिखाना चाहिए था, हमने उन्हें उपचुनाव में अपना समर्थन दिया था, उन्हें मध्य प्रदेश में गठबंधन धर्म निभाना चाहिए क्योंकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. लेकिन जिस तरह की बातें दोनों ओर से कही जा रही हैं, ऐसा लग रहा है इंडिया गठबंधन के बीच भारी कन्फ्यूज़न की स्थिति है. सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जिसपर सबसे पहले बात होनी थी, लगता है वो कभी हुई ही नहीं. क्या है इस लड़ाई की जड़ और इस प्रेशर पॉलिटिक्स का फायदा क्या भाजपा उठा सकती है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.


—---------------------------------------

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ काफी समय से चर्चा में नहीं थे क्योंकि सक्रिय राजनीति से ही गायब थे. लेकिन, अब चर्चा में आ गए हैं. वो इसलिए क्योंकि चार साल बाद उनकी वतन वापसी हो रही है. 21 अक्टूबर को वो पाकिस्तान लौटेंगे. पिछले महीने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने इस बात की पुष्टि की थी. नवाज़ साल 2019 से लंदन में इलाज़ के लिए रह रहे थे. नवाज को अल अजीजिया और एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया था.. पार्टी अपने नेता की वापसी पर जनता से संपर्क साधने का अभियान चला रही है. लोगों को रैलियों और गली-चौराहे, नुक्कड़ों पर सभाएं करके प्रोत्साहित कर रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि वे नवाज़ शरीफ़ के स्वागत में जलसे के लिए मिनार-ए-पाकिस्तान पर जुटें. यहां नवाज़ शरीफ़ जनता को संबोधित करेंगे. 

Advertisement

इस रैली में कोई अड़चन न आए इसलिए पाकिस्तान के इस्लामाबद हाई कोर्ट के सामने अग्रीम जमानत की याचिका भी डाली गई थी, जो मंज़ूर भी हो चुकी है, याचिका में ये मांग की गई थी देश लौटते ही नवाज़ शरीफ़ की गिरफ़्तारी हवाई अड्डे से ही न की जाए और कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण करने की अनुमति मिल सके. इसके बावजूद ये क्यों कहा जा रहा है कि नवाज़ शरीफ़ के लिए पाकिस्तान वापस आने का रास्ता अभी भी मुश्किल भरा है और इसका राजनीति पर क्या असर पड़ेगा? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

________


देश को पहली रैपिड ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी आज 11:15 बजे साहिबाबाद में इसे हरी झंडा दिखाएंगे. आम यात्री कल से इसकी सवारी कर सकेंगे. पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है जबकि अड़सठ किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है. इसे दिल्ली मेट्रो की अलग लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा.

ये अलवर, पानीपत और और मेरठ जैसे दूसरे शहरों को भी दिल्ली से जोड़ेगी. इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, ये ट्रेनें पटरियों पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. ये 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. 6 कोच वाली इस ट्रेन का लुक बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह है. केंद्र सरकार ने इस रैपिडेक्स ट्रेन का नाम बदलकर नमो भारत रखने का फैसला किया है, जिसपर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. इसका अगला फेज कब से शुरू होगा और कितनी लागत में ये बन कर तैयार हुआ है और नाम को लेकर क्यों बवाल खड़ा हो गया है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement