कोरोना संकट के बीच दिल्ली की एक महिला ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री को ही ई-मेल कर दिया. महिला ने ई-मेल के जरिए धमकी दी कि अगर उसे 2 घंटे में कोई मदद नहीं मिली तो वह खुदकुशी कर लेगी. मेल मिलते ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऑफिस हरकत में आया और तुरंत भारतीय दूतावास को अलर्ट किया और लगातार प्रयास के बाद महिला को सुरक्षित बचा लिया गया.
महिला की ओर से खुदकुशी किए जाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऑफिस ने भारतीय दूतावास को इस संबंध में सूचित किया. भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्रालय (MEA) को इस मामले से तुरंत अवगत कराया. फिर विदेश मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के पास सूचना भेजी.
विदेश मंत्रालय से सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आई और उसने महिला की ओर से भेजे गए ई-मेल का आईपी एड्रेस खोजा. फिर उसके घर पहुंचकर महिला का रेस्क्यू कराया.
इसे भी पढ़ें --- काउंटडाउन शुरू: भारत में 73 दिन में आएगी कोरोना वैक्सीन
पूरे अभियान को सफलतापूर्वक करने वाली दिल्ली पुलिस के मुताबिक, महिला डिप्रेशन में थी. अकेली घर में बंद रहती है. वह टीचर थी लेकिन उसकी नौकरी चली गई. पुलिस ने जिस वक्त रेस्क्यू कराया, उसके घर में दर्जनों बिल्लियां मिलीं. घर से दुर्गंध आ रही थी और चारों तरफ बदबू फैली थी.
शादी टूटने और लोन का दबाव
मामला दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-21 का है. सूचना मिलने के बाद हरकत में आई अमन विहार पुलिस टीम की ओर से किए गए सक्रिय प्रयास की वजह से रोहिणी के सेक्टर -21 की निवासी महिला को खुदकुशी करने से रोक लिया गया.
इसे भी पढ़ें --- यूपी में बढ़ते अपराध पर बोले अखिलेश- अपराधी नहीं, बीजेपी सरकार ही गायब हो गई
पुलिस के मुताबिक महिला अपनी शादी के टूटने और अपने कुछ लोन के कारण होने वाले आर्थिक बोझ की वजह से मानसिक रूप से परेशान थी. पुलिस ने बताया कि बुधवार को रोहिणी सेक्टर-21 निवासी एक महिला का इंग्लैंड के प्रधानमंत्री को ई-मेल भेजकर मदद मांगना दिखाता है कि वो मानसिक रूप से बेहद परेशान है. उसने धमकी दी थी कि अगर उसे 2 घंटे में मदद नहीं मिली तो वह खुदकुशी कर लेगी.