आज पूरा देश दिवाली का पर्व मना रहा है. हर तरफ दीयों की रोशनी से जगमगाहट है. आम से खास तक हर कोई कोरोना काल के बीच संयमित तरीके से अपने-अपने अंदाज में दिवाली मना रहा है.
बिहार चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करने वाले नीतीश कुमार ने भी पटना स्थित सरकारी आवास में दिवाली का पर्व मनाया. नीतीश कुमार ने दीये जलाकर त्योहार मनाया. बता दें कि ये दिवाली नीतीश कुमार के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है. उनके नेतृत्व में एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत पाया है, जिसके बाद एक बार फिर नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. हालांकि, सरकार के स्वरूप को लेकर अभी मंथन भी चल रहे हैं.
कोविड के बीच पटना में आम लोगों ने भी सादगी के साथ दिवाली मनाई. एक स्थानीय नागरिक प्रशांत ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इस साल जश्न काफी अलग है, और हम कामना करते हैं कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी खत्म हो जाए, ताकि अगले साल पहले की तरह ही दिवाली मनाई जा सके.
#WATCH: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal along with his wife Sunita Kejriwal performs 'aarti' at Akshardham temple.#Diwali pic.twitter.com/XOROurI1J7
— ANI (@ANI) November 14, 2020
सीएम केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में की आरती
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बढ़ते कोरोना के बीच दिवाली का पर्व मनाया. उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में आरती की. इस दौरान सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं. साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.
कोलकाता में लगी आग
दिवाली के मौके पर कोलकाता के न्यू टाउन एरिया के निवेदित पल्ली स्लम में आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस आग की चपेट में कई घर आ गए. आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर टेंडर भेजे गए हैं.
निजामुद्दीन दरगाह में भी दिवाली की रौनक
दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह में भी दिवाली की रौनक नजर आई. यहां सजावटी लाइट जलाई गईं और दीये भी जलाए गए. दरगाह कमेटी के पीरजादा अल्तमश ने बताया कि दरगाह सभी लोगों के लिए है. लोग यहां त्योहारों पर आते हैं और दीये भी जलाते हैं.