Diwali Wishes in Hindi: दिवाली के त्योहार का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और हो भी क्यों ना. हफ्तेभर पहले से ही लोग तैयारियों में जुट जाते हैं. बड़ी दिवाली की रात चारों तरफ रौनक, चकाचौंद नजर आती है. मां-लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इसके बाद घर, दुकानों आदि को दीयों की रोशनी से रोशन किया जाता है. यह त्योहार सभी अपनों के साथ धूम-धाम से मनाते हैं. ऐसे में आप सभी रिश्तेदारों, दोस्त, ऑफिस कलीग्स को व्हाएट्एप आदि पर मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. आइए देखते हैं कुछ शुभकामना संदेश-
> पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना.
> प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई
शुभ दीपावली.
> सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें
शुभ दीपावली.
> आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो.
> श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें
शुभ दीपावली.
> दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
> जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो
> सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
> दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
> रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
> दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई.