scorecardresearch
 

अयोध्या: सीएम योगी ने राम जन्मभूमि में 'राम लला' के दर्शन किए, हनुमानगढ़ी में भी की पूजा अर्चना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले दिवाली की शुभकामनाएं दीं. योगी ने कहा, पूरे प्रदेशवासियों को दीपावली की मंगलमय कामनाएं व्यक्त करता हूं. इतना ही नहीं पेट्रोल डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करने पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) कार्यक्रम जारी है. दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन किए. उन्होंने इससे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम ने छोटी छावनी में नृत्य गोपाल दास जी से मुलाकात की. उन्होंने कौशल किशोर दास का भी हालचाल जाना. कौशल किशोर गोरखनाथ पीठ से जुड़े रहे हैं. इसके बाद सीएम योगी ने अयोध्या में एक गरीब के घर जाकर उसका हाल चाल जाना.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले दिवाली की शुभकामनाएं दीं. योगी ने कहा, पूरे प्रदेशवासियों को दीपावली की मंगलमय कामनाएं व्यक्त करता हूं. इतना ही नहीं पेट्रोल डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करने पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया. 

यह लोगों के लिए बड़ी राहत- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं कि डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया गया है. लोगों के जीवन में महंगाई आती है तो उसमें डीजल और पेट्रोल का योगदान होता है. यह बड़ी राहत है. दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री का यह उपहार है. 

अयोध्या में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
इससे पहले अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी को 12 लाख दीयों से सजाया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 12 लाख दीयों को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ. इसमें राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्‍जवलित किए गए. वहीं, रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीए जलाए गए. इस बार दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची थी.

Advertisement

32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीयों को जलाया. इसमें करीब 12 हजार लोग शामिल रहे. इस बार दीपोत्सव पर पहली बार ड्रोन शो का भी आयोजन हुआ.

यह दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक नगरी होगी- सीएम योगी
दीपोत्सव के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैं यहां पहले दीपोत्सव में आया था. तब भी हमने कहा था धैर्य रखें, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर अवश्य बनेगा. अतंतः आप सभी के संकल्पों की विजय हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम का 5 अगस्त 2020 को शुभारंभ भी कर दिया है. अयोध्या में जब भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा, उसके साथ ही अयोध्या देश व दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होगी.

 

Advertisement
Advertisement