पूरा देश इस समय त्योहार के उत्साह और उमंग में डूबा हुआ है. दीपों के त्योहार दिवाली में सिर्फ एक हफ्ता बचा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में शराब की बिक्री भी बढ़ जाती है. लेकिन लगता है कि इस साल शराब की बिक्री को लेकर पिछले सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.
दिल्लीवालों ने दिवाली से एक हफ्ते पहले ही उतनी शराब खरीद ली है, जितनी पिछली दिवाली वाले दिन खरीदी थी. पिछले लगभग 15 दिनों के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि इस साल दिल्ली में त्योहार का जश्न कुछ ज्यादा ही धमाकेदार होने वाला है. पिछले साल दिवाली के दिन शराब की लगभग 19 लाख 40 हजार बोतलें बिकी थी, लेकिन इस साल दिवाली से आठ दिन पहले ही दिल्ली वालों ने शराब की 19 लाख 38 हजार बोतलें खरीद ली हैं.
पिछले साल दिवाली से आठ दिन पहले लोगों ने शराब की महज 13 लाख 38 हजार बोतलें खरीदीं थीं यानी इस साल दिवाली से एक हफ्ते पहले ही शराब की पांच लाख बोतलें ज्यादा बिकी हैं.
बता दें कि ये ट्रेंड अभी अभी शुरू नहीं हुआ है बल्कि लगभग 15 दिन पहले से ही चल रहा है. पिछले साल इन दिनों हर रोज शराब की औसत बिक्री 12 लाख 56 हजार बोतलें थी जो दिवाली की पीक सेल से पहले ही 17 लाख 55 हजार बोतलों तक पहुंच चुकी है. आमतौर पर ये बिक्री दिवाली से तीन दिन पहले खूब जोर पकड़ती है और ट्रेंड के मुताबिक बिक्री का आंकड़ा दिवाली वाले दिन 25 लाख बोतलों के पार जा सकता है.
ऐसे में इस बंपर सेल का फायदा सीधे-सीधे दिल्ली सरकार को भी हो रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल उसकी कमाई भी लगभग 40 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. आबकारी मामले में तमाम आरोपों के मद्देनजर ये बढ़ोतरी दिवाली के मौके पर एक शुभ समाचार की तरह है.
बता दें कि आबकारी नीति में गड़बड़ी सामने आने के बाद से सरकार की चार एजेंसियां ही दिल्ली में शराब की दुकानें चला रही हैं. ना सिर्फ प्राइवेट दुकानदार मार्केट से बाहर हैं बल्कि कई प्रीमियम ब्रांड भी दिल्ली में नहीं मिल रही है. इसके बावजूद शराब की दिवाली की बंपर सेल जारी है, जो आने वाले दिनों में और रफ्तार पकड़ेगी.