scorecardresearch
 

Diwali Wishes 2021: 'खुशियां हों ओवरफ्लो, मस्ती कभी ना हो लो...' दिवाली पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Happy Chhoti Diwali 2021: दिवाली अपने मन के द्वेष, घृणा को दूर करने का पर्व है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ कुछ खास शुभ संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
X
 Happy Chhoti Diwali Wishes 2021:  दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali Wishes 2021: दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Chhoti Diwali Wishes 2021: रोशनी का पर्व दिवाली देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, जो साल 04 नवंबर को है. दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है. कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी को छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है, इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. जबकि अमावस्या को बड़ी दिवाली मनाते हैं. दिवाली अपने मन के द्वेष, घृणा को दूर करने का पर्व है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ कुछ खास शुभ संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement

                                                            आजतक के सभी पाठकों को दिवाली की शुभकामनाएं

> छोटी दिवाली का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
Diwali की शुभकामनाएं!

> ना हो अंधेरा कहीं, हो इतनी रोशनी जिंदगी में आपकी,
खुशियां ही खुशियां हो बस, सबसे अच्छी हो दिवाली आपकी!
हैप्पी छोटी दिवाली 

> होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रही है दिवाली लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग...
हैप्पी दिवाली 2021

> खुशियां हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी ना हो लो,
दोस्ती का सुरूर छाया रहे,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपके लिए दिवाली का त्योहार.
Happy Diwali 2021

Advertisement

> मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से ये दिवाली मनाना.
शुभ दिवाली!  

> दीए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाएं, 
दुआ है जो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए. 
Happy Diwali

> आपके परिवार में खुशियां हमेशा यूं ही बनी रहें
इस दिवाली आपके घर में हो खुशियों की बारिश
इसी मंगल कामना के साथ आपको Happy Diwali

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement