scorecardresearch
 

लोकसभा से निलंबित हुए डीके सुरेश, दीपक बैज और नकुल नाथ, सदन से अब तक 100 सांसदों का निलंबन

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने डी के सुरेश, दीपक बैज और नकुल नाथ के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया. जोशी ने कहा कि, "इस सदन ने दीपक बैज, डी के सुरेश, नकुल नाथ के कदाचार को गंभीरता से लिया है. उन्होंने सदन और अध्यक्ष के अधिकार की घोर अवहेलना की.

Advertisement
X
संसद भवन से निलंबित किए गए तीन सांसद
संसद भवन से निलंबित किए गए तीन सांसद

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है, लेकिन यह अपने शुरुआत के दिन से हंगामेदार रहा है और अब जबकि इसके अवसान का समय आ रहा है, तो भी संसद में हंगामा थमा नहीं है. गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस के तीन सांसदों का निलंबन किया गया. संसद में अपमे अमर्यादित व्यवहार के कारण गुरुवार को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए तीन सांसद लोकसभा से निलंबित कर दिए गए. इससे अब निचले सदन में ऐसे सदस्यों की कुल संख्या 100 हो गई है जिनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है.

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री ने पेश किया निलंबन प्रस्ताव
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने डी के सुरेश, दीपक बैज और नकुल नाथ के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया. जोशी ने कहा कि, "इस सदन ने दीपक बैज, डी के सुरेश, नकुल नाथ के कदाचार को गंभीरता से लिया है. उन्होंने सदन और अध्यक्ष के अधिकार की घोर अवहेलना की. उन्होंने तख्तियां दिखाई और सदन के वेल में प्रवेश कर गए. इस कारण से इन्हें सदन से निलंबित किया जा रहा है. इससे पहले दिन में, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तीनों सांसदों को सदन में विरोध करने की चेतावनी दी थी. 

प्रश्नकाल में गूंजे नारे
गुरुवार सुबह जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने सदन से बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा और संसद सुरक्षा उल्लंघन मुद्दे पर चर्चा और गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की. प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों के नारे की भेंट चढ़ गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement