तमिलनाडु के सालेम से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां मंदिर में प्रवेश करने वाले एक दलित युवक से डीएमके के नेता सरेआम गाली-गलौच करते देखे गए. यह दलति युवक मंदिर परिसर में घुस गया था, जिससे डीएमके नेता भड़क गए थे.
दलित युवक के मंदिर में घुसने को लेकर डीएमके यूनियन संघ के सचिव मनिक्कम का गाली-गलौच करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना 19 जनवरी को सालेम में उस समय हुई, जब वानियार समुदाय का एक युवक मंदिर में घुस गया. यह मंदिर हिंदू रिलिजीयस एंड चैरिटेबल एनटाउमेंट्स डिपार्टमेंट के तहत आता है.
डीएमके यूनियन के सचिव मनिक्कम को बेहद अभद्र भाषा में दलित युवक से बात करते देखा जा सकता है. वह बार-बार उससे पूछ रहे हैं कि वह (दलित युवक) मंदिर में क्यों घुसा? वीडियो में मनिक्कम कहते हैं कि मंदिर में जाने की तुम्हें मंजूरी किसने दी? मैं तुम्हारे दांत तोड़ दूंगा. तुम्हारे और तुम्हारे पिता दोनों के दांत तोड़ दूंगा. तुम खुद को स्मार्ट समझते हो? किसने तुम्हें मंदिर के भीतर जाने को कहा?
हालांकि, इस मामले को एक हफ्ते से अधिक हो गया है. लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. इस बीच डीएमके ने पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाने और पार्टी की छवि खराब करने को लेकर मनिक्कम को सस्पेंड कर दिया है.
दलित युवक ने शराब पी रखी थी
मनिक्कम का इस पूरे मामले पर कहना है कि इस वीडियो को दुर्भावनापूर्ण मंशा से फैलाया गया है. हालांकि, उन्होंने इस घटना की पुष्टि की. यह पूछे जाने पर कि क्या दलितों का मंदिर में प्रवेश वर्जित है? इस पर मनिक्कम ने इस तरह के किसी प्रतिबंध से इनकार करते हुए कहा कि दरअसल दलित युवक ने शराब पी रखी थी.
उन्होंने कहा कि मरियाम्मन मंदिर में एक आयोजन हो रहा था. मैं वहां गया था. युवक ने शराब पी रखी थी और वह हंगामा कर रहा था इसलिए मैंने उसे मंदिर परिसर से जाने को कहा.