लोकसभा में गुरुवार को परिसीमन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिला और सदन की कार्यवाही शुरू होती ही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में तमिलनाडु के सांसद डिलिमिटेशन के मुद्दे पर अपना विरोध जताने के लिए टी-शर्ट पहनकर आए थे और कार्यवाही शुरू होती ही नारेबाजी करने लगे, इसे लेकर स्पीकर ओम बिड़ला नाराज हो गए और उन्होंने विपक्षी सांसदों को जमकर फटकार लगाई.
नारे लगाएंगे तो सदन नहीं चलेगा
स्पीकर ने हंगामा करने वाले सांसदों से कहा कि सदन मर्यादा से चलता है, गरिमा से चलता है. कुछ सदस्य लगातार नियमों को तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नियम संख्या 349 पढ़ लीजिए, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि सदन में किस तरह का बर्ताव करना चाहिए. अगर आप टी-शर्ट पहनकर यहां आएंगे, नारे लिखकर लाएंगे, सदन में नारे लगाएंगे तो सदन नहीं चलेगा.
मर्यादा बनाना मेरी जिम्मेदारी
ओम बिड़ला ने कहा कि अगर आप टी-शर्ट खोलकर आएंगे तो सदन चलेगा, वरना सदन नहीं चलेगा. आप बाहर जाइये. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा नेता हो या कोई भी लीडर अगर वह सदन की मर्यादा का उल्लंघन करेगा तो स्पीकर के नाते इसे बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आप सदन नहीं चलाना चाहते हैं और ऐसा कहते हुए उन्होंने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
ये भी पढ़ें: क्या संसद-विधानसभाओं में टी-शर्ट और मोबाइल बैन हैं? क्यों भड़के ओम बिरला और नीतीश कुमार, जानें नियम
बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही परिसीमन, तीन भाषा नीति और वोटर लिस्ट के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हो रहा है. खासतौर पर तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके के सांसद इस मुद्दे पर सदन के भीतर और बाहर मुखरता से विरोध रहे हैं. गुरुवार को भी कमिनोझी, तिरुचि शिवा समेत डीएमके के तमाम सांसद टी-शर्ट पहनकर लोकसभा पहुंचे. इस पर लिखा था- फेयर डिलिमिटेशन, तमिलनाडु लड़ेगा! तमिलनाडु जीतेगा!
इसके बाद जब सदन की कार्यवाही दो बजे फिर से शुरू हुई तब भी हंगामा जारी रहा. आखिर में चेयर की ओर से सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.