scorecardresearch
 

DMK सांसदों ने शपथ लेने के बाद लगाए- उदयनिधि स्टालिन जिंदाबाद के नारे, BJP ने घेरा

बीजेपी ने डीएमके सांसदों के इन नारों को लेकर तंज कसा है. तमिलनाडु बीजेपी की आईटी विंग ने डीएमके के उन नौ सांसदों के वीडियो का एक वीडियो कोलाज तैयार किया है, जिन्होंने संसद में शपथ लेते के बाद उदयनिधि स्टालिन जिंदाबाद के नारे लगाए. 

Advertisement
X
संसद मे शपथ लेते हुए डीएमके सांसद
संसद मे शपथ लेते हुए डीएमके सांसद

बीते दो दिनों में 18वीं लोकसभा के लिए सांसदों ने पद की शपथ ली. अब तक कुल 535 सांसद शपथ ले चुके हैं, सिर्फ सात सांसदों ने शपथ नहीं ली है. इस दौरान सांसदों ने जय हिंद से लेकर जय भीम, जय महाराष्ट्र और जय शिवाजी जैसे नारे लगाए. लेकिन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसदों ने जय उदयनिधि स्टालिन के नारे लगाए.

Advertisement

अब बीजेपी ने डीएमके सांसदों के इन नारों को लेकर तंज कसा है. तमिलनाडु बीजेपी की आईटी विंग ने डीएमके के उन नौ सांसदों के वीडियो का एक वीडियो कोलाज तैयार किया है, जिन्होंने संसद में शपथ लेते के बाद उदयनिधि स्टालिन जिंदाबाद के नारे लगाए. 

इन सांसदों में पार्टी के वरिष्ठ नेता दयानिधि मारन और जेगाथरतचगन भी हैं, जिन्होंने संसद में शपथ लेते समय उदयनिधि स्टालिन जिंदाबाद के नारे लगाए.

शपथ लेने के बाद डीएमके के वेल्लोर से सांसद कधीर आनंद ने कहा कि उदयनिधि ही भविष्य हैं जबकि कोयंबटूर से सांसद गणपति राजकुमार ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन अमर रहें. 

इस बीच बुधवार को लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर सभी की नजरें हैं. 72 साल बाद लोकसभा स्पीकर को लेकर चुनाव होने जा रहा है. बुधवार सुबह 11 बजे मतदान होगा. उसके बाद नतीजा आएगा. अब तक स्पीकर को लेकर आम सहमति बनती रही है. विपक्षी दल से जुड़ा नेता डिप्टी स्पीकर चुना जाता रहा है. 

Advertisement

के सुरेश का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला से होगा. बिरला तीसरी बार राजस्थान की कोटा जीत से चुनाव जीतकर आए हैं. बिरला 17वीं लोकसभा के लिए भी स्पीकर चुने गए थे. बीजेपी ने दूसरी बार बिरला को स्पीकर के लिए चुना है. मंगलवार को एनडीए तमाम नेताओं के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा लोकसभा सेक्रेटरी जनरल रूम में पहुंचे और बिरला का नॉमिनेशन करवाया. सत्ता पक्ष के पास पूर्ण बहुमत है. एनडीए के पास 292 सांसदों का समर्थन है.

Live TV

Advertisement
Advertisement