scorecardresearch
 

DMK सांसद का सस्पेंशन वापस, प्रह्लाद जोशी बोले- गलती से जुड़ा था नाम

संसद में हंगामा करने और प्लेकार्ड दिखाने पर लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद सस्पेंड किया गया है. एक और सांसद को सस्पेंड किया गया था, जिसका सस्पेंशन अब वापस ले लिया गया है.

Advertisement
X
सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी सस्पेंड किया गया
सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी सस्पेंड किया गया

संसद ने गुरुवार को DMK सांसद एस आर पार्थिबन का सस्पेंशन वापस ले लिया. दरअसल, सस्पेंशन लिस्ट में उनका नाम गलती से आ गया था. बाद में इसे सुधारते हुए सस्पेंशन को वापस लिया गया है.

Advertisement

बता दें कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद गुरुवार को विपक्षी सांसद सदन में प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के 15 सांसदों को शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया था. इसमें लोकसभा के 14 और राज्यसभा के एक सांसद थे. अब इस लिस्ट में अपडेट किया गया है. अब पार्थिबन का नाम हटने के बाद लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद सस्पेंड है.

लोकसभा से कौन-कौन सस्पेंड
कांग्रेस - 
कुरिएकोस
हिबी ईडन
जोथिमनी
राम्या हरिदास
टीएन प्रतापन
मणिकम टैगोर
बेनी बेहनन
मोहम्मद जावेद
वी.के. श्रीकंदन

DMK
कनिमोझी

CPM
पी.आर. नटराजन
एस वेंकटेशन

CPI
के. सुब्बारायण

राज्यसभा
डेरेक ओ'ब्रायन

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सांसद पार्थिबन का नाम लिस्ट से हटा लिया गया है. बताया गया कि स्टाफ ने हंगामा कर रहे सदस्य को पहचाने में गलती की थी, जिसकी वजह से नाम शामिल कर लिया गया था, जिसे अब सुधार लिया गया है. प्रह्लाद जोशी ने स्पीकर से उनका नाम लिस्ट से हटाने की गुजारिश की, जिसपर स्पीकर राजी हो गए.

Advertisement

जोशी ने बताया कि जब संसद को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था तब स्पीकर ने एक प्रपोजल रखा था. व्यवसाय सलाहकार समिति (BAC) के सामने रखे गए इस प्रपोजल में लिखा था कि सांसद सदस्य सदन में प्लेकार्ड नहीं दिखाएंगे. इस प्रपोजल पर सबने सहमति जताई थी.

जोशी आगे बोले, 'अब गुरुवार को 13 सांसदों ने BAC मीटिंग में लिए गए इस फैसले का उल्लंघन किया. इसलिए उनको सस्पेंड किया गया है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement