संसद ने गुरुवार को DMK सांसद एस आर पार्थिबन का सस्पेंशन वापस ले लिया. दरअसल, सस्पेंशन लिस्ट में उनका नाम गलती से आ गया था. बाद में इसे सुधारते हुए सस्पेंशन को वापस लिया गया है.
बता दें कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद गुरुवार को विपक्षी सांसद सदन में प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के 15 सांसदों को शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया था. इसमें लोकसभा के 14 और राज्यसभा के एक सांसद थे. अब इस लिस्ट में अपडेट किया गया है. अब पार्थिबन का नाम हटने के बाद लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद सस्पेंड है.
लोकसभा से कौन-कौन सस्पेंड
कांग्रेस -
कुरिएकोस
हिबी ईडन
जोथिमनी
राम्या हरिदास
टीएन प्रतापन
मणिकम टैगोर
बेनी बेहनन
मोहम्मद जावेद
वी.के. श्रीकंदन
DMK
कनिमोझी
CPM
पी.आर. नटराजन
एस वेंकटेशन
CPI
के. सुब्बारायण
राज्यसभा
डेरेक ओ'ब्रायन
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सांसद पार्थिबन का नाम लिस्ट से हटा लिया गया है. बताया गया कि स्टाफ ने हंगामा कर रहे सदस्य को पहचाने में गलती की थी, जिसकी वजह से नाम शामिल कर लिया गया था, जिसे अब सुधार लिया गया है. प्रह्लाद जोशी ने स्पीकर से उनका नाम लिस्ट से हटाने की गुजारिश की, जिसपर स्पीकर राजी हो गए.
जोशी ने बताया कि जब संसद को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था तब स्पीकर ने एक प्रपोजल रखा था. व्यवसाय सलाहकार समिति (BAC) के सामने रखे गए इस प्रपोजल में लिखा था कि सांसद सदस्य सदन में प्लेकार्ड नहीं दिखाएंगे. इस प्रपोजल पर सबने सहमति जताई थी.
जोशी आगे बोले, 'अब गुरुवार को 13 सांसदों ने BAC मीटिंग में लिए गए इस फैसले का उल्लंघन किया. इसलिए उनको सस्पेंड किया गया है.'