तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार में बड़ा बदलाव होने की चर्चाएं हैं. खबर आई कि डीएमके के 75 वर्ष पूरे होने पर पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है और उदयनिधि स्टालिन को 24 घंटे के अंदर डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. हालांकि, उदयनिधि स्टालिन खुद सामने आए और इन खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने इसे अफवाह बताया है.
दरअसल, इसी महीने अमेरिकी यात्रा पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बड़ा संकेत दिया था. सीएम स्टालिन ने कहा था कि बदलाव ही सतत प्रक्रिया है. लोग जो उम्मीद कर रहे हैं, वो जल्द ही होगा. उनके इस बयान को उदयनिधि के भविष्य से जोड़कर देखा गया. इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर आई कि उदयनिधि 24 घंटे के अंदर सरकार में नंबर दो की पॉजिशन हासिल कर सकते हैं.
CM एमके स्टालिन के बेटे हैं उदयनिधि
उदयनिधि स्टालिन, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं और वर्तमान में तमिलनाडु सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री हैं. उदयनिधि अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
उदयनिधि ने क्या प्रतिक्रिया दी...
उदयनिधि ने बुधवार को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने की खबरों को खारिज कर दिया और इन्हें 'अफवाह' बताया. मीडिया से बातचीत में उदयनिधि ने कहा, आपको सीएम (मुख्यमंत्री) से पूछना होगा. इस बारे में निर्णय लेना पूरी तरह से सीएम (मुख्यमंत्री) का अधिकार है.
मंत्री ने उदयनिधि को बता दिया था डिप्टी सीएम
इस साल अगस्त में तमिलनाडु सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजकन्नप्पन ने भी उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री बताया था. हालांकि, राजकन्नप्पन ने तुरंत ही अपनी गलती सुधारते हुए कहा, वो 19 अगस्त के बाद ही उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री कह सकते हैं.
एक कार्यक्रम में मंत्री राजकन्नप्पन ने कहा, मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षा और चिकित्सा दो आंखें हैं. वो शिक्षा की बहुत तारीफ करते हैं. लाभ यह है कि कौशल विकास नामक एक विभाग है, जो हमारे उपमुख्यमंत्री... माफ कीजिए, हमारे मंत्री उदयनिधि के अधीन आता है. माफ कीजिए, हम उन्हें 19 अगस्त से पहले यह नहीं कह दे सकते.
सरकार में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट देखते हैं उदयनिधि
बताते चलें कि उदयनिधि स्टालिन खेल और युवा कल्याण मंत्रालय के अलावा विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन का प्रमुख विभाग भी संभालते हैं. वो चेन्नई मेट्रो रेल फेज-2 जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन का निरीक्षण और समीक्षा करते हैं.