scorecardresearch
 

DMRC ने शुरू की खास सुविधा, टिकट के साथ बाइक-टैक्सी और ऑटो रिक्शा भी कर सकेंगे बुक 

DMRC ने यात्रियों के लिए एंड टू एंड कनेक्टिविटी कॉन्सेप्ट के साथ एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत टिकट के साथ मेट्रो स्टेशन आने और अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए यात्री बाइक-टैक्सी और ऑटो रिक्शा भी बुक कर सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी में विकसित नई गति 2.0 दिल्ली सारथी ऐप का उद्देश्य कई बुकिंग की जरूरत को खत्म करके सुविधा में सुधार लाना है.'

Advertisement
X
DMRC ने शुरू की खास सुविधा. (सांकेतिक फोटो)
DMRC ने शुरू की खास सुविधा. (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शुक्रवार से यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. डीएमआरसी ने अपनी इस सुविधा को एंड टू एंड कनेक्टिविटी कॉन्सेप्ट के साथ शुरू की है. DMRC सारथी मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए अब यात्री मेट्रो टिकट के  साथ-साथ पहले और आखिरी स्टेशन के लिए सवारी बुक कर सकेंगे.
 
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी में विकसित नई गति 2.0 दिल्ली सारथी ऐप का उद्देश्य कई बुकिंग की जरूरत को खत्म करके सुविधा में सुधार लाना है.'

Advertisement

यात्रियों के लिए बढ़ाने के लिए DMRC ने बाइक-टैक्सियों और ऑटो रिक्शा के लिए रैपिडो तथा विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए बाइक-टैक्सियां उपलब्ध कराने वाली महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्ट-अप शेरीड्स के साथ करार किया है.

'यूजर फ्रेंडली होगी पूरी प्रक्रिया'

DMRC ने कहा कि ये पूरी प्रक्रिया सरल और यूजर फ्रेंडली होगी. डीएमआरसी ने कहा कि गंतव्य में प्रवेश करने के बाद ऐप निकटतम मेट्रो स्टेशनों और अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए सबसे उपयुक्त विकल्पों का सुझाव देता है.

एक बाइक टैक्सी या ऑटो रिक्शा यात्री की लोकेशन से निकटतम मेट्रो स्टेशन के लिए बुक किया जाता है और डेस्टिनेशन स्टेशन पर पहुंचने से पहले ऐप ऑटोमेटिक रूप से बची हुई यात्रा के लिए दूसरी राइड बुक की जा सकेगी. यदि लास्ट माइल स्टॉप पैदल दूरी के अंदर है तो ये  बुकिंग से बचेगा और कंप्यूटर नेविगेट करने में मदद करेगा.

Advertisement

'प्रमुख चुनौती को बनाया सुविधाजनक'

DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने कहा कि इस फीचर ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए शहरी आवागमन की एक प्रमुख चुनौती को हल करते हुए उस सुविधाजनक बना देगा. 

साथ ही ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशंस के सीईओ अनुराग बाजपेयी ने कहा कि ये साझेदारी प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से स्मार्ट, यात्री-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Live TV

Advertisement
Advertisement