scorecardresearch
 

'पार्टी के खिलाफ कोई भी बयान न दें', के सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेताओं को दी हिदायत

कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने चार गारंटियों को लागू करने में महान सेवा की है, जिसने महिलाओं, गरीबों और आम लोगों को सशक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक मॉडल' की अब पूरे देश में चर्चा हो रही है और इसका अनुकरण किया जा रहा है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल
कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अपनी पार्टी के नेताओं को चेतावनी दी है कि वे पार्टी के खिलाफ किसी भी तरह का सार्वजनिक बयान न दें. ऐसा उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस को लेकर कहा. वेणुगोपाल ने कहा कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने चार गारंटियों को लागू करने में महान सेवा की है, जिसने महिलाओं, गरीबों और आम लोगों को सशक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक मॉडल' की अब पूरे देश में चर्चा हो रही है और इसका अनुकरण किया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, इन कल्याणकारी उपायों की सफलता ने भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दलों को बेचैन और असहज कर दिया है. ध्यान भटकाने और हेरफेर करने की सामान्य रणनीति में, वे अब एक नया प्रयोग कर रहे हैं, वे मुख्यमंत्री पद को लेकर पूरी तरह से अनुचित अफवाहों को हवा दी जा रही है.

'अफवाहों पर टिप्पणी न करें'

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि कुछ कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों ने भी इस तरह के मुद्दों पर टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि भाजपा और अन्य क्षेत्रीय लोगों के दुष्प्रचार का शिकार होकर इन अफवाहों पर टिप्पणी न करें. 

हम स्पष्ट रूप से दोहराना चाहते हैं कि एक कल्याणकारी सरकार के 'कर्नाटक मॉडल' की जरूरत है. पार्टी के भीतर पूर्ण एकता और एकजुटता के साथ-साथ निरंतर लक्ष्य के प्रति समर्पण, कांग्रेस की गारंटी को लागू करना, जो परिवर्तनकारी है. बता दें कि कांग्रेस नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए बयानों से अनुशासन और एकजुटता पर असर पड़ेगा. 

Advertisement

'किसी भी टिप्पणी से बचें कांग्रेस नेता'

मैं सभी पार्टी नेताओं से पार्टी मंच पर पार्टी और सरकार से संबंधित मुद्दों को न उठाने का आग्रह करता हूं. ऐसी कोई भी टिप्पणी पार्टी के हित के खिलाफ जाती है. हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता को इस पर ध्यान देना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement