scorecardresearch
 

लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: कोलकाता पहुंची NCW की टीम, TMC ने कहा पक्षपाती

पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा पर बोलने वाली NCW चीफ रेखा शर्मा आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए. संदेशखाली में उनके किरदार को कैसे भूला जा सकता है.' उधर, डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.

Advertisement
X
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद देशभर में हो रहा विरोध प्रदर्शन- PTI
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद देशभर में हो रहा विरोध प्रदर्शन- PTI

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के बाद विरोध की आग पूरे देश में फैल चुकी है. कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पूरे देश के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की दो सदस्यीय टीम सोमवार को कोलकाता पहुंची है. डेलिना खोंगडुप के नेतृत्व में यह टीम मामले की जांच कर रहे अधिकारियों से बात करने के लिए एयरपोर्ट से से सीधे लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय गई.

Advertisement

खोंगडुप ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हाल के दिनों में सबसे जघन्य अपराधों में से एक है. पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. हम आज पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे और पीड़िता के माता-पिता से भी मिलेंगे. फिर हम अस्पताल भी जाएंगे.'

TMC ने NCW प्रमुख रेखा शर्मा पर निशाना साधा

राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी ने महिला आयोग के इस कदम की आलोचना की है. पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा पर बोलने वाली रेखा शर्मा आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए. एनसीडब्ल्यू प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वह उच्चतम स्तर की पक्षपाती हैं, उन्होंने विपक्ष शासित राज्यों को बदनाम किया है और भाजपा शासित राज्यों में होने वाले अपराधों पर आंखें मूंदे रखी हैं. संदेशखाली में उनके किरदार को कोई कैसे भूल सकता है. वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक थीं.'

Advertisement

रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल, IMA का अल्टीमेटम 

लेडी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों देशव्यापी हड़ताल की शुरूआत हो चुकी है. इस दौरान ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में कामकाज बंद रहेगा. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भी कामकाज बंद है. वहां डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस ने केवल एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि इस जघन्य कांड में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. उनका दावा है कि आरोपी संजय रॉय की गिरफ्तारी के पीछे किसी बड़ी बात को जानबूझकर छिपाने की कोशिश की जा रही है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जांच पूरी करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

यह भी पढ़ें: 'रविवार तक पुलिस ने नहीं किया खुलासा तो...' कोलकाता रेप-मर्डर केस की CBI जांच पर बोलीं ममता बनर्जी

शराब पीते हुए देखी पोर्न, फिर डॉक्टर का रेप और मर्डर 

इस केस की जांच के दौरान कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अपराधी संजय रॉय शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखने का आदी था. वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया-गया था. आरोपी से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराध की पुष्टि हो रही है. वो शुक्रवार की रात 11 बजे शराब पीने अस्पताल के पीछे गया. वहां शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखा. इसके बाद सुबह 4 बजे उसे पिछले दरवाजे से चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में दाखिल होते देखा गया. इसके बाद करीब 4.45 बजे उसे सेमिनार हॉल से बाहर निकले हुए देखा गया था.

Advertisement

ममता बनर्जी भी मृत डॉक्टरों के परिजनों से मिलीं

 पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल मामले में मृत महिला डॉक्टर के परिजनों से मुलाकात की. सीएम ममता परिवार के लोगों से मिलने के लिए उनके घर गईं और परिजनों से बातचीत कर उनका हाल जाना. ममता बनर्जी दोपहर करीब 12.45 बजे पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी के आवास पर पहुंचीं. ममता बनर्जी ने मृतका के माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बात की. ममता बनर्जी ने सोमवार को पुलिस को कड़ी चेतावनी दी कि अगर पुलिस रविवार (18 अगस्त) तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई तो वह मामले को सीबीआई को सौंप देंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement