scorecardresearch
 

इलाज के नाम पर डॉक्टर ने की महिला से संबंध बनाने की कोशिश, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा

आरोपी डॉक्टर के मुताबिक, कुछ लोग निजी ईर्ष्या के कारण उसे दबाना चाहते हैं इसलिए उस पर तरह-तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं. डॉक्टर ने कहा कि उसे गले में रस्सी बांधकर घर से लाया गया, लाइट पोस्ट पर बांधा गया और सिर मुंडवा कर जूतों की माला पहनाई गई.

Advertisement
X
डॉक्टर को लोगों ने बुरी तरह पीटा
डॉक्टर को लोगों ने बुरी तरह पीटा

पश्चिम बंगाल के बर्धवान में इलाज के नाम पर एक महिला के साथ अवैध संबंध बनाने के आरोप में महिला के पति और कुछ स्थानीय लोगों ने एक डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

आरोपी डॉक्टर को बिजली के खंभे से बांधकर पहले तो लोगों ने पीटा और फिर सिर मुंडवा कर जूतों की माला पहना दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना अउसग्राम थाने के पुबर गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी डॉक्टर को महिला के पति और दूसरे लोगों से बचाया. घटना के बाद से आसपास के इलाके में तनाव है. आरोपी डॉक्टर गांव में ही दवा का कारोबार करता है.

दरअसल सोमवार को महिला के पति और अन्य लोगों ने डॉक्टर पर गांव की एक महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था. इसके बाद गले में रस्सी बांध कर उसे घर से खींच कर ग्रामीणों ने बाहर निकाला और बिजली के पोल से बांध दिया.

इसके बाद चप्पलों से उसकी पिटाई शुरू कर दी गई और फिर सिर मुंडवाकर जूतों की माला पहनाई गई. हालांकि आरोपी डॉक्टर ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं.

Advertisement

आरोपी ने कहा कि वह गांव में लोगों का इलाज करता है और इसके लिए गरीबों से बेहद कम पैसे लेता है. उसने गांव में पानी की टंकी बनवाई है. ऐसे ही है कुछ सामाजिक कार्य करता रहता है, इसलिए कुछ लोगों को उससे ईर्ष्या है.

आरोपी डॉक्टर के मुताबिक कुछ लोगों ने निजी ईर्ष्या के कारण उसे दबाना चाहते हैं, इसलिए उस पर तरह-तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं.

डॉक्टर का आरोप है कि उसकी हत्या की भी कोशिश की गई, अगर पुलिस नहीं आती तो वो मारा जाता. उसे गले में रस्सी बांधकर घर से लाया गया, लाइट पोस्ट पर बांधा गया और सिर मुंडवा कर जूतों की माला पहनाई गई. इस मामले में डॉक्टर ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

आरोपी डॉक्टर ने मोजाम शेख, मैदुल इस्लाम, मोनिरुल उर्फ ​​मनु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना को लेकर गांव के दो लड़कों बकुल और मुकुल ने भड़काया. स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. (इनपुट - सुजाता मेहरा)
 

 

Advertisement
Advertisement