scorecardresearch
 

अचानक धंसती गई जमीन, निगल गई 2 बाइक और एक डॉगी; सहमा देगा दिल्ली के पॉश इलाके का ये Video

Video में कैद हुए फुटेज में देखा जा सकता है कि अचानक से जमीन धंसती है और एक डॉगी समेत 2 बाइक बड़े-से गड्ढे में जा समाती हैं. कुत्ते के भौंकने और भरभराहट की आवाज आने पर कुछ लोग दौड़कर भी आते हैं लेकिन लगातार धंसती धरती से डरकर वो सब भी दूर भाग जाते हैं.

Advertisement
X
साउथ दिल्ली के आरके पुरम की घटना.
साउथ दिल्ली के आरके पुरम की घटना.

साउथ दिल्ली के आरके पुरम इलाके में अचानक एक हादसा हो गया. सड़क अचानक धंसने लगी और देखते ही देखते एक कई फुट गहरा गड्ढा हो गया. उस सड़क पर खड़ी दो बाइक और डॉगी अचानक गड्ढे में चले गए. राहत की बात यह रही कि उस समय उस दौरान उस जगह पर लोग खड़े नहीं थे, नहीं तो उनकी जान भी आफत में फंस जाती. लोग इस हादसे को लेकर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही बता रहे हैं और उस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. 

Advertisement

घटना के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, कम से कम 10 फीट गहरी जमीन धंस गई है. उसके अंदर दो बाइक और एक डॉगी गिर गए हैं. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पूर्व विधायक अनिल ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और जल बोर्ड के अधिकारी भी पहुंच गए हैं. उस जगह को घेर करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. देखें Video:-

स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी बबलू देव ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे के आसपास से हादसा हुआ. यहां पिछले कुछ समय से जल बोर्ड का काम चल रहा था. लेकिन उन्होंने ठीक ढंग से कंप्लीट किया नहीं, जिसके वजह से अचानक जमीन 10 फुट नीचे धंस गई और उसमें दो पहिया वाहन और डॉगी गिर गया.

अगर यह हादसा रात में होता तो, क्या होता पता नहीं?  दिन होने की वजह से जल्दी मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई  साथ ही मौके पर पूर्व एमएलए अनिल कुमार भी पहुंच गए. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

(रिपोर्ट: राकेश सोनी)

 

Advertisement
Advertisement