scorecardresearch
 

होली से पहले फूटा महंगाई बम... LPG सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़े, कमर्शियल सिलेंडर भी 350 रुपये महंगा

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2119.50 रुपये का मिलेगा. जबकि घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया. बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं. 

Advertisement
X
एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े (फाइल फोटो- PTI)
एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े (फाइल फोटो- PTI)

मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है. महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए. अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है. होली से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2119.50 रुपये का मिलेगा. जबकि घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया. बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं. 

 

कहां कितने का मिलेगा घरेलू सिलेंडर?
 

शहर पुरानी दर नई कीमत
दिल्ली 1053 1103
मुंबई 1052.50   1102.5
कोलकाता 1079 1129
चेन्नई 1068.50 1118.5 

कहां कितने का मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर

शहर पुरानी दर नई कीमत
दिल्ली 1769 2119.5
मुंबई 1721 2071.5
कोलकाता 1870 2221.5 
चेन्नई 1917 2268

 

Advertisement
Advertisement