हर वक्त चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सिक्कित की राज्यसभा सीट के लिए विधायक दोरजी त्शेरिंग लेप्चा के रूप में अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी दी है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अपने बयान में कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 19 जनवरी के चुनाव के लिए दोरजी त्शेरिंग लेप्चा के नाम को मंजूरी दे दी है. दोरजी त्शेरिंग लेप्चा वर्तमान में पाक्योंग जिले की ग्नथांग माचोंग सीट से विधायक हैं.
हिशे लाचुंगपा का फरवरी में खत्म होगा कार्यकाल
राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट वर्तमान में विपक्षी एसडीएफ के हिशे लाचुंगपा के पास है. उनका कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. 32 सदस्यीय क्षेत्र वाली सिक्किम विधानसभा में एसकेएम के 19, बीजेपी के 12 और एसडीएफ के एक सदस्य हैं.
एसकेएम और एसडीएफ ने अभी तक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. एसकेएम भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है, लेकिन दोनों दल राज्य में एक साथ काम नहीं करते हैं.
SDF को किया सत्ता से बाहर
बता दें कि दोरजी त्शेरिंग लेप्चा पिछली एसडीएफ सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं और 2019 विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के नौ अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद एसकेएम सत्ता में आई थी. लेप्चा ने चामलिंग सरकार में लोक निर्माण और परिवाहन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे. उनकी बगावत के बाद 25 सालों से प्रदेश की सत्ता पर काबिज एसडीएफ बाहर हो गई थी.