scorecardresearch
 

दोरजी त्शेरिंग लेप्चा होंगे सिक्किम की राज्यसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सिक्किम की राज्यसभा सीट के लिए विधायक दोरजी त्शेरिंग लेप्चा के रूप में अपना उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
दोरजी त्शेरिंग लेप्चा होंगे सिक्किम की राज्यसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार. (फाइल फोटो)
दोरजी त्शेरिंग लेप्चा होंगे सिक्किम की राज्यसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार. (फाइल फोटो)

हर वक्त चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सिक्कित की राज्यसभा सीट के लिए विधायक दोरजी त्शेरिंग लेप्चा के रूप में अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी दी है.

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अपने बयान में कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 19 जनवरी के चुनाव के लिए दोरजी त्शेरिंग लेप्चा के नाम को मंजूरी दे दी है. दोरजी त्शेरिंग लेप्चा वर्तमान में पाक्योंग जिले की ग्नथांग माचोंग सीट से विधायक हैं. 

हिशे लाचुंगपा का फरवरी में खत्म होगा कार्यकाल

राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट वर्तमान में विपक्षी एसडीएफ के हिशे लाचुंगपा के पास है. उनका कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. 32 सदस्यीय क्षेत्र वाली सिक्किम विधानसभा में एसकेएम के 19, बीजेपी के 12 और एसडीएफ के एक सदस्य हैं.

एसकेएम और एसडीएफ ने अभी तक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. एसकेएम भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है, लेकिन दोनों दल राज्य में एक साथ काम नहीं करते हैं.

Advertisement

SDF को किया सत्ता से बाहर

बता दें कि दोरजी त्शेरिंग लेप्चा पिछली एसडीएफ सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं और 2019 विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के नौ अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद एसकेएम सत्ता में आई थी. लेप्चा ने चामलिंग सरकार में लोक निर्माण और परिवाहन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे. उनकी बगावत के बाद 25 सालों से प्रदेश की सत्ता पर काबिज एसडीएफ बाहर हो गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement