आंध्र प्रदेश के राजमंड्री के बोम्मुरु इलाके में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 37 वर्षीय महिला और उसकी 17 वर्षीय बेटी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल, राजमंड्री ग्रामीण क्षेत्र की डी-ब्लॉक हुंकुमपेट में महिला मोहम्मद सलमा और उसकी बेटी का शव खून से लथपथ हालत में उनके घर में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
संदिग्ध आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में 20 वर्षीय युवक पी. शिवा कुमार की भूमिका संदिग्ध है. बताया जा रहा है कि शिव कुमार पिछले कुछ दिनों से सलमा और उसकी बेटी के साथ रह रहा था और नाबालिग के साथ उसके रिश्ते की भी बात सामने आई है. मृतका सलमा का भाई भी कुछ समय पहले तक उनके साथ रह रहा था.
यह भी पढ़ें: बहादुरगढ़ धमाके में नया खुलासा, बहन-बहनोई ने धोखे से अपने नाम की प्रॉपर्टी, शख्स ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या की
इसी बीच शनिवार रात करीब 1 बजे तक वह घर पर था. लेकिन सुबह जब वह अपने मीट शॉप से काम करके लौटा, तो उसने अपनी बहन और भांजी को खून से लथपथ हालत में पाया. घर में एक किचन चाकू मिला, जिसे हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया था.
पुलिस की कार्रवाई
राजमंड्री ईस्ट सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी बी. विद्या ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी शिव कुमार की तलाश में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है. यह घटना इलाके में सनसनी फैला चुकी है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है.