scorecardresearch
 

कोरोना पर हर्षवर्धन की हाई लेवल बैठक, सरकार के दखल के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत में कटौती

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक हाई लेवल बैठक की. जिसमें 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल रहे. हर्षवर्धन की ये बैठक ऐसे हुई जब कई राज्यों से वैक्सीन की कमी के मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्ध
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट के बीच हर्षवर्धन की हाई लेवल बैठक
  • कोविड को लेकर एडवांस प्लान बनाने की सलाह
  • कहा- वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

कोरोना संकट (Coronavirus Crisis) के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने आज (शनिवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक हाई लेवल बैठक की. जिसमें 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए. हर्षवर्धन की ये बैठक ऐसे हुई जब कई राज्यों से वैक्सीन की कमी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में बताया कि देश में वैक्सीन की कमी कहीं नहीं है. इस बीच केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर का प्रोडक्शन दोगुना करने की इजाजत भी दे दी है.

Advertisement

सरकार के हस्तक्षेप के बाद देश के तमाम रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों ने इस इंजेक्शन की कीमत में कटौती करने का फैसला किया. ऐसे में अलग-अलग डोज के रेमडेसिविर के इंजेक्शन की कीमत पहले से कम हुई है. 

कोरोना को लेकर बुलाई इस बैठक में हर्षवर्धन ने कहा कि अधिकांश राज्यों ने पिछले साल कोविड केसों के अपने उच्चतम स्तर को पार कर लिया है. उन्होंने राज्यों को एडवांस में और कोविड ​​अस्पतालों की योजना बनाने, ऑक्सीजन युक्त बेड और अन्य बुनियादी ढांचे में वृद्धि करने की सलाह दी. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने देश में शनिवार को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज की सप्लाई की है. इस समय राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज़ हैं और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 11684000 डोज़ हैं. देश में वैक्सीन की कमी नहीं है. 

Advertisement

डॉ. हर्षवर्धन ने आगे कहा कि वेस्टेज को मिलाकर सब राज्यों ने लगभग 12,57,18,000 वैक्सीन की डोज़ का इस्तेमाल किया है. उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल तक देश में करीब 12 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. 

हालांकि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर्षवर्धन के दावे को नकारते हुए साफ कहा कि वैक्सीन नहीं मिल रही है. अशोक गहलोत ने यह भी कहा है कि एक तरफ तो हम पब्लिक को कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहते हैं और दूसरी तरफ चुनाव में लाखों लोगों की भीड़ की रैलियां और रोड शो होते रहे. ऐसा सब बिहार चुनाव से ही हो रहा है.

Advertisement
Advertisement