रक्षा के क्षेत्र में भारत को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर सिस्टम Pinaka-ER का सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ ने इस बात की जानकारी दी. डीआरडीओ ने बताया कि ये परीक्षण राजस्थान के पोखरन में किया गया.
इस मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को डीआरडीओ के अरमामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट (ARDE) और पुणे की हाई एनर्जी मटैरियल रिसर्च लैब (HEMRL) ने मिलकर तैयार किया है.
#WATCH | Extended Range Pinaka (Pinaka-ER) Multi Barrel Rocket Launcher System successfully tested at Pokhran Range. The system is designed by DRDO Laboratory ARDE along with HEMRL, Pune, the technology has been transferred to the Indian industry.
— ANI (@ANI) December 11, 2021
(Source: DRDO) pic.twitter.com/DPXoaB7xpi
डीआरडीओ के मुताबिक, Pinaka-ER सेना में पहले से इस्तेमाल हो रही Pinaka का अपग्रेड वर्जन है. स्वदेशी तकनीक पर बनी Pinaka पिछले एक दशक से सेना में सेवा दे रही है. Pinaka-ER को जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. पिछले साल चीन के साथ शुरू हुए तनाव के बीच Pinaka को हाल ही में चीन बॉर्डर पर तैनात किया गया है.
Pinaka-ER की रेंज 70 किलोमीटर है जो मौजूदा Pinaka की 45 किमी रेंज से 25 किमी ज्यादा है. Pinaka एक आर्टिलरी मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम है जिससे 44 सेकंड में 72 रॉकेट दागे जा सकते हैं.
कुछ दिन पहले ही डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस मिसाइल को वर्टिकल लॉन्चर सिस्टम से लॉन्च किया गया था. इस मिसाइल को भारतीय नौसेना के युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा. ये मिसाइल हवाई खतरों से निपटने में सक्षम है.