scorecardresearch
 

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में तीसरी गिरफ्तारी, DRI ने सोना व्यापारी को पकड़ा

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की सोने की तस्करी मामले में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने तीसरी गिरफ्तारी की है. डीआरआई ने बल्लारी के एक सोना व्यापारी को हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसने स्मगलिंग के सोने को बेचने और उसकी कमाई को ठिकाने लगाने में मदद की. इससे पहले इस मामले में रान्या राव और होटल व्यवसायी तरुण राजू की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement
X
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव. (File)
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव. (File)

कन्नड़ एक्ट्रेस हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव के गोल्ड स्मगलिंग केस में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसरी गिरफ्तारी की है. अधिकारियों ने बुधवार को बेंगलुरु से एक सोने के व्यापारी को हिरासत में लिया, जो इस रैकेट में भूमिका निभा रहा था.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यापारी साहिल जैन पर आरोप है कि उसने तस्करी किए गए सोने को बेचने और बिक्री से मिलने वाली रकम को ठिकाने लगाने में रान्या राव की मदद की. जैन मूल रूप से कर्नाटक के बल्लारी का रहने वाला है. अधिकारियों ने जैन से लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

रान्या राव कर्नाटक के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रान्या को 3 मार्च को दुबई से बेंगलुरु लौटते समय केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था. जांच के दौरान उनके पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्किट जब्त किए गए थे.

यह भी पढ़ें: गोल्ड स्मगलिंग केस: एक्ट्रेस रान्या राव के बाद DRI की रडार पर अब बड़ा एक्टर, हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ

इसके बाद, DRI अधिकारियों ने उनके आवास पर छापा मारा, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए. इस मामले में पहले ही होटल व्यवसायी तरुण राजू को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर सोने की तस्करी में रान्या राव की मदद करने का आरोप है.

Advertisement

इस मामले में अब तक रान्या राव, तरुण राजू और अब साहिल जैन की गिरफ्तारी हो चुकी है. DRI को संदेह है कि यह सोने की तस्करी का एक संगठित गिरोह हो सकता है, जिसमें अन्य प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं. अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मामले की जांच अभी भी जारी है और DRI अधिकारियों ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement