इंडियन सर्विलांस ड्रोन लद्दाख में क्रैश हो गया है. सभी सिविल फ्लाइट कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. एक रुटीन एक्सरसाइज के दौरान ये ड्रोन क्रैश हुआ है, किस कारण से हुआ, अभी तक स्पष्ट नहीं. लेकिन इस ड्रोन के क्रैश होने की वजह से यातायात पर असर पड़ा है. सिविल फ्लाइट सस्पेंड कर दी गई हैं.
अब जानकारी के लिए बता दें कि लद्दाख एक संवेदनशील जगह है, कुछ इलाके चीनी सीमा के भी काफी करीब हैं, ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाते हैं. इसी कड़ी में पिछले साल ऊंची पहाड़ी जगहों पर निगरानी के लिए ड्रोन भेजे गए थे. उन ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. लेकिन उसी बैच का एक ड्रोन दुर्घटना का शिकार हो गया है. इसी वजह से कुछ समय के लिए नागरिक उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है. कब तक फिर शुरू किया जाएगा, कोई जवाब नहीं दिया गया है.
ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई निगरानी वाला ड्रोन क्रैश हुआ हो. इससे पहले भी कई ड्रोन दुर्घटना का शिकार हुए हैं. वैसे पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से इन ड्रोन्स की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. DRDO भी इसी दिशा में लगातार काम कर रहा है और उसकी तरफ से नई तकनीक वाले ड्रोन बनाए जा रहे हैं.