हैदराबाद के पांच पबों पर देर रात तक की गई जांचों के बाद छापेमारी की गई, जिनमें शेरलिंगमपल्ली में प्रसिद्ध कोरम क्लब और जुबली हिल्स में बेबीलोन शामिल हैं. आबकारी प्रवर्तन निदेशक वीबी कमलासन रेड्डी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में ड्रग डिटेक्शन किट का उपयोग करके जांचे गए 33 लोगों में से चार में ड्रग की पुष्टि हुई.
कोरम में सात में से दो में ड्रग की पुष्टि हुई, जबकि बेबीलोन में 12 में से दो में ड्रग की पुष्टि हुई. पहचाने गए व्यक्तियों में वारंगल के चिन्ना नागेश, श्रीकाकुलम के नॉर्थू रविकुमार, मूसापेट के टीवीएस केशवराव और चारमीनार के अब्दुल रहीम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना: आदिवासी महिला के साथ रेप की कोशिश, भीड़ ने शहर में की आगजनी, आरोपी अरेस्ट
संयुक्त आयुक्त कुरैशी, सहायक आयुक्त आर किशन और अनिल कुमार रेड्डी के नेतृत्व में एक टीम ने टीजी एनएबी पुलिस और आबकारी पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. आबकारी विभाग ने कार्रवाई का वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़
बता दें कि तेलंगाना के हैदराबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आइसक्रीम कैफे में व्हिस्की मिलाकर बेचने वाले एक कथित रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. जानकारी के मुताबिक, आइसक्रीम कैफे के खिलाफ पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को छापेमारी की गई और व्हिस्की मिली आइसक्रीम को पकड़ लिया गया.
सोशल मीडिया से मिली थी जानकारी
इस संबंध में जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी. एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को व्हिस्की में आइसक्रीम मिलाकर बेचने वाले एक कथित रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मामले की जानकारी मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों ने आइसक्रीम कैफे की जांच की..