scorecardresearch
 

भारत-म्यांमार सीमा पर ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, 173.73 करोड़ की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त

असम राइफल्स ने भारत-म्यांमार सीमा पर मेथमफेटामाइन के रैकेट का भंडाफोड़ किया है और 173.73 करोड़ की गोलियां जब्त की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

असम राइफल्स ने भारत-म्यांमार सीमा पर मेथमफेटामाइन के रैकेट का भंडाफोड़ किया है और 173.73 करोड़ की गोलियां जब्त की है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना पर की गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 2.5 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

असम राइफल्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मिजोरम के चंफई जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर 173.73 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त की गई हैं. 

बयान में कहा गया है कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने संयुक्त रूप से 9 फरवरी को जोखावथर में एक सीमा पार जब्ती की थी. संयुक्त टीम ने अवैध खेप ले जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों को देखा तो रोक लिया.

यह भी पढ़ें: अपहरण केस की जांच कर रही थी पुलिस, ड्रग रैकेट का हुआ भंडाफोड़, 'पीड़ित' भी पकड़े गए

हालांकि, टीम द्वारा रोकते ही संदिग्ध सतर्क हो गए और खेप छोड़कर भाग गए. बयान में कहा गया है कि आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस ने 173.73 रुपये की खेप को जब्त कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Drugs case: Nawab Malik ने Fadnavis पर बोला हमला, Sameer Wankhede को बताया ड्रग रैकेट का किंगपिन

आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब मेथमफेटामाइन या फिर अन्य नशीले पदार्थों को भारत-म्यांमार सीमा पर जब्त किया गया है. इससे पहले भी सुरक्षाबलों द्वारा जब्ती की जा चुकी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement