गुजरात में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद, अब पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार को दिल्ली और गुजरात पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 500 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी, जिसकी कीमत 5 हजार करोड़ बताई गई थी. अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गुजरात के अंकेश्वर में अवकर ड्रग लिमिटेड कंपनी से ये 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई थी.
दिल्ली में मिली थी 700 KG कोकीन
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में दिल्ली से 700 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन बरामद की थी. जांच के दौरान पता चला कि बरामद ड्रग्स फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नाम की कंपनी की थीं और यह अवकार दुर्ग्स लिमिटेड कंपनी से आई थीं. इस मामले में अब तक कुल 1289 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत 13000 करोड़ है.
यह भी पढ़ें: MP में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7800 से ज्यादा नशे के सौदागर गिरफ्तार, 115 करोड़ की संपत्ति जब्त
दिल्ली ड्रग्स मामले से जुड़े हैं तार
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, 700 किलोग्राम कोकीन की पिछली जब्ती की जांच के दौरान, स्पेशल सेल ने पाया कि ड्रग्स अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से लाए गए थे. अधिकारी ने बताया कि रविवार को स्पेशल सेल की एक टीम को गुजरात भेजा गया और कंपनी के गोदाम से कोकीन बरामद की गई, साथ ही मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
पुलिस ने कहा कि आरोपियों से दुबई और यूके से चल रहे अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के संबंध में आगे की पूछताछ की जा रही है. बता दें कि 2 अक्टूबर को, स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया, जिसकी कीमत 5,620 करोड़ रुपये आंकी गई थी. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि बाद में दो अन्य को अमृतसर और चेन्नई से पकड़ा गया था.
यह भी पढ़ें: गुजरात में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5000 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद
किराए की दुकान से 2080 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद
ड्रग्स की दूसरी बड़ी खेप में स्पेशल सेल ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली में एक किराए की दुकान से 2,080 करोड़ रुपये की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी. गुरुवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाले सातवां व्यक्ति था.