scorecardresearch
 

असम में 5 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

असम में पुलिस और बीएसएफ की टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में पांच करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा है और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. कछार जिले के कटिगोरा इलाके में 442 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है जिसक कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. कार्बी आंगलोंग जिले में पुलिस ने तलाशी के दौरान 9.11 किलोग्राम अफीम और 1,030 किलोग्राम मॉर्फिन जब्त की है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

असम में शुक्रवार को ड्रग्स के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन में 5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने खुद इस कार्रवाई की जानकारी दी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कछार जिले के कटिगोरा इलाके में असम पुलिस और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने संयुक्त अभियान चलाकर 442 ग्राम हेरोइन जब्त की है. हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3.1 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह ड्रग्स एक पड़ोसी राज्य से लाई जा रही थी. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

कार्बी आंगलोंग में ड्रग्स का भंडाफोड़

एक अन्य घटना में, कार्बी आंगलोंग जिले में पुलिस ने एक वाहन को रोका जो पड़ोसी राज्य से आ रहा था. तलाशी के दौरान पुलिस ने 9.11 किलोग्राम अफीम और 1,030 किलोग्राम मॉर्फिन बरामद की. इनकी कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इन दोनों कार्रवाइयों को लेकर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'हम असम को नशा मुक्त बनाने के अपने मिशन को जारी रखेंगे, यह कार्रवाई उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.'

Advertisement

दरअसल असम में नशे के खिलाफ लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार ने नशा तस्करी और इसके नेटवर्क को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए हैं. पिछले कुछ सालों में राज्य में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी मात्रा में जब्ती और कई गिरफ्तारियां हुई हैं.

पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और ड्रग्स से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है. इस कार्रवाई से न केवल ड्रग्स माफियाओं को बड़ा झटका लगेगा बल्कि असम में नशा तस्करी पर भी लगाम लगने की उम्मीद है.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement