scorecardresearch
 

हैदराबाद: नशे में कार चालक ने 3 बाइक सवार को मारी टक्कर, दंपति की मौत, चार घायल

शनिवार रात हैदराबाद में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक दंपति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. दरअसल, नशे में धुत कार ड्राइवर ने तीन बाइक सवार को टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि कार चालक का ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट किया गया, जो तय सीमा से ज़्यादा नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

हैदराबाद में शनिवार रात शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने तीन बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक दंपति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लैंगर हाउस पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात हुई. उन्होंने बताया कि निजी जीवन बीमा कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने पहले दूसरे इलाके में एक वाहन को टक्कर मारी और बाद में भागने की कोशिश में तीन बाइक सवार को टक्कर मार दी. 

ये भी पढ़ें- बाइक से जा रहे थे दो नाबालिग लड़के, तेज रफ्तार में खड़े ट्रैक्टर से टकराए, दोनों की दर्दनाक मौत

डायल 100 पर सूचना मिली कि तेज और लापरवाही से चलाई जा रही एक कार ने तीन बाइक सवार को कुचल दिया है, जिसका चालक नशे में है. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में एक बाइक पर सवार पति-पत्नी (दोनों की उम्र 30 के आसपास) और अन्य बाइक पर सवार चार अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि कार चालक का ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट किया गया, जो तय सीमा से ज़्यादा नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement