scorecardresearch
 

साड़ी के छोर में बंधे ₹10 देने लगी 'मां'..., पैदल चलते देख DSP ने सरकारी गाड़ी में दी थी महिला को लिफ्ट, मिठाई भी खिलाई

DSP Santosh Patel Video: होली के दिन किसी भी तरह का सार्वजनिक वाहन न चलने पर एक बुजुर्ग दंपती पैदल ही हाइवे किनारे चलकर अपने गांव जा रहा था. यह देख डीएसपी संतोष पटेल ने अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया और उनको गांव तक छोड़ा. गाड़ी से उतरते समय बुजुर्ग महिला DSP को किराए के तौर पर 10 रुपए देने लगी तो वहां मौजूद दूसरे लोगों का दिल पसीज गया.

Advertisement
X
DSP ने बुजुर्ग दंपती को अपनी कार में बैठाया.
DSP ने बुजुर्ग दंपती को अपनी कार में बैठाया.

MP News: ग्वालियर जिले के घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल एक बार फिर सुखिर्यों में आ गए हैं. अबकी बार तो मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने अपने डीएसपी की दिल छू लेने वाली वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली के दिन डीएसपी ने यह वीडियो फेसबुक पर जारी किया था. इस वीडियो में पुलिस अधिकारी ने मानवीयता की मिसाल पेश कर राह चल रहे बुजुर्ग दंपती को अपनी सरकारी गाड़ी में जगह दी और दोनों को उनके घर तक पहुंचाया. 

Advertisement

DSP संतोष पटेल ने खुद बताया, ''होली के दिन वाहन नहीं चलते और एक बुजुर्ग दंपती हाइवे किनारे पैदल जा रहा था. बारिश में ओले गिरे रहे थे. इंसान होने के नाते जो फर्ज बनता था, उसे निभाने का प्रयास किया. जब मां जी ने धोती (साड़ी) के छोर से एक 10 का नोट और 10 का सिक्का किराए के रूप में देना चाहा तो हमने मिठाई खिलाई. जब मां जी 20 रुपये छोर में बांध रही थीं और दुआयें दे रही थीं, तब ऐसा लगा कि हमारे लिए यही होली की शुभकामनाएं हैं... देखें Video:- 

आज महिला दिवस भी है. महिला को अंग्रेजी में Women कहते हैं जिसे कमजोर विचारधारा वाले लोग weakness Of Men अर्थात 'आदमी का कमजोर पक्ष है महिला' बोलते हैं. मेरे अनुसार, Women का मतलब Wings Of Men अर्थात 'आदमी के पंख होती है महिला'. 

Advertisement

पक्षी हो या हेलीकॉप्टर, पंखों की दम पर ही आसमान में उड़ान भरते हैं, जिनके पीछे किसी सशक्त महिला का हाथ हो, वही लोग महान बनते हैं. भारतीय नारी की खासियत होती है कि उसमें ऐब नहीं होते. कभी भी गांजा पीते, तंबाकू मलते, बीड़ी जलाते, नशा करते नहीं देखा होगा. सिर्फ परिवार व समाज के संस्कारों को संजो कर रखते हुए देखा होगा. ऐसी मां, बहन, बेटी को प्रणाम करता हूं. मध्यप्रदेश पुलिस आपकी सुरक्षा में...''

डीएसपी की इस पोस्ट को शेयर कर मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने लिखा, ''मददगार बनी खाकी...होली के दिन वाहन नहीं चलने से एक बुजुर्ग दंपती हाइवे पर पैदल चल रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे ग्वालियर, घाटीगांव के डीएसपी संतोष पटेल की नजर पड़ी. उन्होंने अपने वाहन को रोका और दंपती को बैठाकर उनके गांव तक पहुंचाया.

यह पहली बार नहीं है कि जब पुलिस अधिकारी संतोष पटेल की चर्चा हो रही हो. हाल ही में इस पुलिस अधिकारी ने अपनी मां के साथ वीडियो दिल को छू लेने वाली बातचीत का वीडियो बनाकर शेयर किया था. इस वीडियो में पुलिस अधिकारी की मां खेत में काम करते हुए दिखीं.  

Advertisement
Advertisement