scorecardresearch
 

'फ्लाइट हाईजैक हो गई है,' यात्री के ट्वीट से मचा हड़कंप, फिर हुआ ये....

यह घटना 25 जनवरी की है. खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को 9.45 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. तमाम क्लीयरेंस के बाद जब 1.40 मिनट पर विमान जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला था. तभी मोती सिंह नाम के इस शख्स ने 'फ्लाइट हाईजैक' कैप्शन के साथ एक ट्वीट किया, जिससे हड़कंप मच गया. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दुबई की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे राजस्थान के एक यात्री के एक ट्वीट से हड़कंप मच गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान के नागौर का रहने वाला यह यात्री जिस विमान में सवार था, उसे दुबई से जयपुर जाना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

Advertisement

यह घटना 25 जनवरी की है. खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को 9.45 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. तमाम क्लीयरेंस के बाद जब 1.40 मिनट पर विमान जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला था. तभी मोती सिंह नाम के इस शख्स ने 'फ्लाइट हाईजैक' कैप्शन के साथ एक ट्वीट किया, जिससे हड़कंप मच गया. 

डीसीपी एयरपोर्ट की ओर से बताया गया कि 25 जनवरी को 29 साल का शख्स मोती सिंह फ्लाइट नंबर SG 58 से दुबई से जयपुर जा रहा था. खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को 9.45 मिनट पर दिल्ली उतारा गया., फ्लाइट को तमाम क्लीयरेंस के बाद जब 1.40 मिनट पर दोबारा जयपुर के लिए भेजा जाने लगा तो मोती सिंह ने एक फोटो के साथ ट्विटर पर ट्वीट कर 'flight HIGHJACK' लिखा.  

इसके बाद मोती सिंह को फ्लाइट से उसके सामान समेत नीचे उतारा गया, फ्लाइट को दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों ने चेक किया और तब जाकर फ्लाइट को दोबारा भेजा गया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement