scorecardresearch
 

दुबई से मुंबई आ रही फ्लाइट में दो यात्रियों ने शराब के नशे में किया हंगामा 

दुबई से मुंबई आ रही फ्लाइट में दो यात्रियों ने शराब के नशे में हंगामा किया. एयरलाइंस की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

दुबई से मुंबई आ रही फ्लाइट में दो यात्रियों ने शराब के नशे में हंगामा किया. एयरलाइंस की शिकायत पर इस मामले में मुंबई की सहार पुलिस ने दोनों यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

मुंबई पुलिस ने फ्लाइट में हंगामा करने वाले जिन यात्रियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम दत्तात्रेय बापरेडकर और जॉन जॉर्ज डिसूज़ा है. गिरफ्तार आरोपियों ने पहले सीट पर बैठकर शराब पी और फिर फ्लाइट में जब सभी यात्रियों को बैठने को कहा गया था तब ये सीट के ऊपर बीच में खड़े होकर हंगामा करने लगे. जब उन्हें बैठने को कहा गया तो उन्होंने गाली गलौज की.  

महाराष्ट्र के रहने वाले हैं दोनों यात्री

पुलिस ने एयरलाइंस की शिकायत के बाद नालासोपारा के रहने वाले जॉन जॉर्ज डिसूजा (49) और कोल्हापुर के रहने वाले दत्तात्रेय बापरेडकर (47) को गिरफ्तार कर लिया है. 

फ्लाइट में कई बार यात्री नशे में कर चुके हैं हंगामा

इससे पहले भी कई बार फ्लाइट में यात्रियों द्वारा बदसलूकी के मामले सामने आ चुके हैं. बीते 4 मार्च को ही न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन फ्लाइट में यात्री ने शराब के नशे में पेशाब कर दी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. इससे पहले 6 दिसंबर को पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में भी ऐसी ही घटना हुई थी. तब शराब के नशे में एक पुरुष यात्री ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी थी. बाद में पुरुष यात्री ने लिखित में माफी मांग ली थी. बीते 26 नवंबर को भी न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत एक यात्री महिला यात्री के सामने ही पेशाब कर रहा था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement