अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है और देशभर में गर्मी बढ़नी शुरू हो चुकी है. हालांकि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार और पश्चिम बंगाल में लू चल रही है. बदलते मौसम, बढ़ती गर्मी और तपिश के कारण सबसे बुरा असर बच्चों पर होता है, ऐसे में उनके स्कूलों का समय बदल दिया जाता है. झारखंड में लगातार बढ़ती जा रही तपिश को देखते हुए, स्कूल खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है.
सामने आया है, अब कक्षा केजी से आठवीं तक के स्कूल सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक ही खुले रहेंगे. इसी तरह नौवीं क्लास से 12वीं कक्षा तक के स्कूल का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक हो गया.
ये होगा नया समय
जानकारी के मुताबिक, झारखंड में गर्मी और लू चलने के कारण स्कूल खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में संचालित सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. आदेश में कहा गया है कि कक्षा kG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी.