उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. ऐसे में पहाड़ों में भारी बारिश के कारण पहाड़ियां दरक रही हैं और सड़कें धंस रही हैं. इसके कारण लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा रहा है. ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह से दरकने के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है.
टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर पहाड़ ढह रहे हैं. जिसके कारण पहाड़ी लोगों के अलावा चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा धंसने के चलते दुर्घटना होने का डर बना हुआ है. हजारों की संख्या में वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. लोगों को हर वक्त दुर्घटना होने का डर सता रहा है.
बता दें, राष्ट्रीय राजमार्गों NH 58 और NH 94 पर ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. ऑल वेदर सड़क निर्माण में सड़क के चौड़ीकरण के चलते पहाड़ियां कमजोर हो गई हैं. जिसका असर ये है कि भारी बारिश में यह पहाड़ियां सड़क पर ढह रही हैं. हर रोज सड़क मार्ग बंद किया जा रहा है और रूट डायवर्ट करना पड़ रहा है. रूट डायवर्ट होने के चलते टिहरी जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए आम लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों को कई किलोमीटर ज्यादा का सफर करना पड़ पहा है.
दोनों एनएच पर सड़क मार्ग पर हो रहे भूस्खलन ने पहाड़ की जिंदगी पर मानो ब्रेक सा लगा दिया है. सड़क मार्ग पर आवागमन सुचारू करने के लिए ऑल वेदर सड़क निर्माणाधीन कम्पनी सहित जिला प्रशासन के पसीना छूट रहे हैं.
भारी वाहनों से लोगों को परेशानी
रूट डायवर्ट होने के कारण भारी वाहनों सहित दूसरे वाहन पहाड़ी इलाकों से होकर गुजर रहे हैं. जिसके चलते पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को भी समस्या हो रही है.