scorecardresearch
 

Maha Navami Wishes: दुर्गा पूजा पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, अनोखे अंदाज में दें महानवमी की शुभकामनाएं

नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान देशभर में गरबा और डांडिया की धूम होती है. वैसे तो नवरात्रि का हर दिन भक्तों के लिए बेहद खास होता है, लेकिन नवमी का दिन अन्य दिनों में ज्यादा खास माना जाता है. नवमी के पावन मौके पर आप अपने करीबियों को ये शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें महानवमी की बधाई दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Maha Navami Wishes
Happy Maha Navami Wishes

Happy Maha Navami Wishes in Hindi: महानवमी के साथ ही नवरात्रि के त्योहार का समापन होता है. दुर्गा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन हवन किया जाता है और साथ ही कन्याओं को भोजन करवाया जाता है. मां दुर्गा के पंडालों में नवमी के दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाता है. इस साल 11 अक्टूबर को महानवमी मनाई जाएगी. नवमी के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं ये खास बधाई संदेश, जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर महानवमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Advertisement

> सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं श्रद्धा भाव का फूल
महानवमी की शुभकामनाएं!

> मां की ज्योत जली है घर में
दूर अज्ञान का अंधेरा हो
आज आए मां आपके घर में
नवमी की शुभकामनाएं!

> नव शक्ति, नव चेतना, नव उत्थान,
नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण,
नव ज्योत्सना, नव कल्पना, नव निर्माण !
महा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

> मां की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को आनंद मिलता है
जो भी जाता है माता के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
Happy Navami 

> तेरी कृपा से मैया
हर काम पूरा हो गया
काम तूने किया मैया
मेरा नाम हो गया !
हैप्पी दुर्गा नवमी

> मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मां
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में !
Happy Maha Navami 

Advertisement

> माता दुर्गा के गाएं गुणगान
सभी जपें सिर्फ मां का ही नाम।
मां में ही खोए रहे हम और आप
आप सभी को शुभ महानवमी आज
Happy Durga Navami 2024

Live TV

Advertisement
Advertisement