scorecardresearch
 

G-20 के दौरान दिल्ली में रहेंगे सभी मंत्री, PM मोदी ने 'जी20 इंडिया' ऐप डाउनलोड करने की दी सलाह

काउंसिल ऑफ मनिस्टर मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G-20 पर प्रेजेंटेशन दी. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से समय का विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि जिन मंत्रियों की जी-20 समिट में ड्यूटी लगी है, वे VVIP कल्चर से दूर रहें. 

Advertisement
X
फोटो- पीटीआई
फोटो- पीटीआई

9 और 10 सितंबर को दिल्ली में G-20 समिट हैं. इस दौरान मोदी सरकार के सभी मंत्री दिल्ली में रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काउंसिल ऑफ मनिस्टर मीटिंग में मंत्रियों को ये निर्देश दिया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से जी20 इंडिया' ऐप डाउनलोड करने को भी कहा है. 

Advertisement

काउंसिल ऑफ मनिस्टर मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G-20 पर प्रेजेंटेशन दी. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से समय का विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि जिन मंत्रियों की जी-20 समिट में ड्यूटी लगी है, वे VVIP कल्चर से दूर रहें. 

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक स्कूल कॉलेज बंद

जी 20 समिट को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी घोषित की है. इन दिनों में दिल्ली सरकार और एमसीजी के सभी दफ्तर बंद रहेंगे. इसी के साथ, इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली के सभी स्कूल भी बंद रहेंगे. सरकार द्वारा आदेश के चलते जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने तीन दिन का अवकाश घोषित किया है. नई दिल्‍ली में सभी बैंक, दुकानें, मॉल यहां तक की मोहल्‍ले की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. हालांकि, सभी जरूरी दुकानें जैसे, किराना, दूध, सब्‍जी और मेडिकल शॉप खुली रहेंगी.

Advertisement

 जी-20 में शामिल हैं ये देश

जी-20 के सदस्‍यों में अर्जेंटीना, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, तुर्किये, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. बता दें, इस बार जी-20 समिट में मेहमानों की लिस्ट में बांग्लादेश, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, मिस्र, मॉरीशस और यूनाइटेड अरब जैसे देश शामिल हैं. 

हालांकि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं. शी जिनपिंग की जगह चीनी प्रधानमंत्री जबकि पुतिन की जगह रूसी विदेश मंत्री इस समिट में शामिल होंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement